23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी परियोजना में स्वच्छता पखवारा

हजारीबाग : डीवीसी हजारीबाग परियोजना में 16 से 31 मई तक स्वच्छता पखवारा का आयोजन हुआ. इस दौरान स्वच्छता से जुड़े जागरूकता कार्यक्रम चलाये गये. इनमें व्यक्तिगत, जल एवं कीट जन्य रोगों से संबंधित जानकारी दी गयी. बुधवार को देश भर के कृषि अभियांत्रिकी विवि के विद्यार्थियों को संयोजक डॉ आइके सिन्‍हा ने स्वच्छता ही […]

हजारीबाग : डीवीसी हजारीबाग परियोजना में 16 से 31 मई तक स्वच्छता पखवारा का आयोजन हुआ. इस दौरान स्वच्छता से जुड़े जागरूकता कार्यक्रम चलाये गये. इनमें व्यक्तिगत, जल एवं कीट जन्य रोगों से संबंधित जानकारी दी गयी. बुधवार को देश भर के कृषि अभियांत्रिकी विवि के विद्यार्थियों को संयोजक डॉ आइके सिन्‍हा ने स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलायी. डॉ नीलू कुमारी ने स्‍वच्‍छता जागरूकता पर विचार रखे.प्रतियोगिता का आयोजन: स्‍वच्‍छता पखवारा के दौरान कई प्रतियोगिताएं हुई.
इनमें नारा लेखन, चित्रांकन एवं निबंध लेखन आदि शामिल हैं. इनमें डीवीसी कर्मियों में शुभकरण चौरडिया, कंचन कुमार सिंह, मदन कुमार, शंकर सिंह, सुगातो घोष व संज्ञा दास ने भाग लिया. विद्यार्थियों में राहुल कुमार, सोमेश उपाध्‍याय, कवि शंकर महाता, दीक्षित कुमार सिन्‍हा, क्षितीज रंजन, अरिजीत जाना, पीयूष मंडल, अभिषेक देवदास, इलियंटो, अचुमी, रूमूल केरकट्टा ने बेहतर प्रदर्शन किया.
डॉ आइके सिन्‍हा के नेतृत्‍व में हजारीबाग के आसपास के कई गांवों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. 30 मई को बच्चियों व महिलाओं की सुरक्षित एवं स्‍वास्‍थ्‍य माहवारी के संवर्धन में पुरुषों की भूमिका पर भाषण प्रतियोगिता होगी. 31 मई को डीवीसी कर्मियों एवं विद्यार्थियों द्वारा सुबह 6.00 बजे प्रभातफेरी निकाली जायेगी. इसी दिन विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें