एके सनसाइन हॉस्पिटल के संचालक पर होगी कार्रवाई
Advertisement
आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाड़ा
एके सनसाइन हॉस्पिटल के संचालक पर होगी कार्रवाई हजारीबाग : आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना में फर्जीवाड़ा को लेकर हजारीबाग के एके सनसाइन हॉस्पिटल पर मामला दर्ज होगा. इस संबंध में झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी के सचिव अभिषेक श्रीवास्तव के पत्रांक 165-24 मई 2019 के आधार पर डीसी रविशंकर शुक्ला ने आदेश जारी किया है. […]
हजारीबाग : आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना में फर्जीवाड़ा को लेकर हजारीबाग के एके सनसाइन हॉस्पिटल पर मामला दर्ज होगा. इस संबंध में झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी के सचिव अभिषेक श्रीवास्तव के पत्रांक 165-24 मई 2019 के आधार पर डीसी रविशंकर शुक्ला ने आदेश जारी किया है. आयुष्मान भारत के तहत उक्त हॉस्पिटल पर सरकारी राशि गबन का आरोप है.
क्या है मामला: सदर अस्पताल के डॉ पीके सिन्हा ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की गाइडलाइन के अनुसार किसी भी निजी अस्पताल व नर्सिंग होम के इलाज का दावा तभी स्वीकृत होगा, जब रोगी का रेफर स्लीप सरकारी अस्पताल का हो. साथ ही अस्पताल आयुष्मान भारत के तहत रजिस्ट्रर्ड हो. एके सनसाइन हॉस्पिटल, हजारीबाग आयुष्मान भारत के तहत पंजीकृत है. पिछले दिनों अस्पताल ने एक महिला के बच्चेदानी का ऑपरेशन किया था.
आयुष्मान भारत के तहत अस्पताल ने इलाज के खर्च का दावा भुगतान के लिए सरकार से किया था. इलाज के खर्च का भुगतान सरकार से हो गया. इचाक पीएचसी सरकारी अस्पताल का रेफर स्लीप दावा भुगतान में जमा किया गया था. जांच के क्रम में पाया गया कि इचाक पीएचसी से इस तरह के कोई मरीज का रेफर नहीं किया गया है. जांच टीम में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक व इचाक पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी शामिल थे. डीडीसी विजया जाधव ने बताया कि सिविल सर्जन को आयुष्मान योजना के इलाज का फर्जीवाड़ा को लेकर सिविल सर्जन को एफआइआर दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है. जल्द हॉस्पिटल संचालक पर कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement