हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी जयंत सिन्हा ने कुल 7,28,798 मत, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार गोपाल साहू ने 2,49,250 मत प्राप्त किये.
जयंत सिन्हा की जीत का अंतर 4,79,548 मतों से रहा. जयंत सिन्हा लोस के सभी 22 प्रखंडों में भी विजेता रहे. उन्हें सबसे अधिक मत मांडू प्रखंड से (66215) मिले. वहीं मांडू विस में सबसे अधिक 1,58,327 मत हासिल किया. वहीं रामगढ़ विस में 99,318 मत, बड़कागांव विस में 96,133 मत, सदर विस में 92,056 मत व बरही विस में 87,283 मत मिले.