हजारीबाग : चतरा में पदस्थापित जमादार विनोद कुमार (पिता-पदार्थ महतो) के खाते से किसी ने 2.83 लाख रुपये की निकासी कर ली. यह राशि कई राउंड निकाली गयी है. इस संबंध मे जमादार ने सदर थाना कांड संख्या 145-19 मे मामला दर्ज कराया है.
जमादार का अकाउंट स्टेट बैंक अॉफ इंडिया हजारीबाग शाखा में है. जमादार के खाते से 21 अप्रैल से दर्जनों राउंड और अलग-अलग जिला के एटीएम से राशि की निकासी की गयी है. इसमें नालंदा, पटना, मीठापुर समेत कई एटीएम से राशि की निकासी की गयी है. राशि अजय मिश्रा और राहुल कुमार के खाते में भी ट्रांसफर की गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच करने जुट गयी है.