बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के ग्राम शिवाडीह निवासी सुरेश सोनी का 25 वर्षीय पुत्र मनु सोनी 11000 वोल्ट के बिजली का तार जोड़ने के दौरान करंट लगने से बुरी तरह घायल हो गया. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार बादम फिडर में बिजली प्रवाहित करने को लेकर 11000 वोल्ट की बिजली का तार जोड़ रहा था.
उसी दौरान अचानक बिजली आ गयी. इस कारण उसे बिजली का करंट लग गया. वह बुरी तरह घायल हो गया. इसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया. यह घटना शाम 7 बजे की है. परिवारिक सूत्रों ने बताया कि बिजली का तार जोड़ने के दौरान कनीय अभियंता भी मौजूद थे.
मनु सोनी दैनिक मजदूरी के रूप में बिजली विभाग में काम करता था. ग्रामीणों ने बताया कि बादम फीडर में बिजली का अभाव हमेशा रहता था.