हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय में स्नातक चार वर्षीय इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम में विद्यार्थी नामांकन लेकर स्नातक व बीएड की डिग्री एक साथ प्राप्त कर सकते है. झारखंड में विभावि अकेला विवि है, जहां पाठ्यक्रम पिछले वर्ष से चलाया जा रहा है. इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करनेवाले विद्यार्थी सीधे विवि में नामांकन ले सकते है. इस पाठ्यक्रम का सबसे बड़ा लाभ है कि विद्यार्थी को बीएड के लिए अलग से दो साल का कोर्स नहीं करना पड़ेगा. यहां विद्यार्थी को एक साल की बचत होती है.
Advertisement
इंटीग्रेटेड कोर्स से चार वर्ष में स्नातक समेत बीएड की डिग्री ले सकते हैं बच्चे
हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय में स्नातक चार वर्षीय इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम में विद्यार्थी नामांकन लेकर स्नातक व बीएड की डिग्री एक साथ प्राप्त कर सकते है. झारखंड में विभावि अकेला विवि है, जहां पाठ्यक्रम पिछले वर्ष से चलाया जा रहा है. इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करनेवाले विद्यार्थी सीधे विवि में नामांकन ले सकते है. इस पाठ्यक्रम का […]
यह इंटीग्रेटेड पाठयक्रम विभावि के एमएड विभाग में चलाया जा रहा है. बीएसएसी के लिए 50 सीट व बीए के लिए 50 सीट निर्धारित हैं. इसका नामांकन 15 से 29 मई तक चलेगा. आठ सत्र में चलनेवाला यह पाठ्यक्रम पिछले वर्ष से विद्यार्थियों को काफी पसंद है. पिछले वर्ष नामांकन के लिए लगभग 400 आवेदन आये थे, जिसमें मात्र 100 आवेदन का चयन किया गया. प्रत्येक सेमेस्टर के लिए एसटी, एससी वर्ग का शुल्क 2200 रुपये निर्धारित है. ओबीसी व सामान्य के लिए प्रत्येक सेमेस्टर का शुल्क 25 हजार रुपया निर्धारित है.
इस तरह विद्यार्थी एक लाख, 76 हजार व दो लाख रुपये खर्च कर स्नातक सह बीएड की डिग्री एक साथ चार साल के बाद प्राप्त करेंगे. इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थियों को शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता व सामान्य प्रतियोगिता में यह डिग्री कारगर होगी. यदि यह कोर्स लगातार सफल होता गया, तो आनेवाले दिनों में दो साल का प्रचलित बीएड कोर्स को समाप्त कर दिया जायेगा. विद्यार्थियों को इंटर उत्तीर्ण करने के बाद ही शिक्षक बनने का लक्ष्य बना सकते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement