हजारीबाग : हजारीबाग के लोग भीषण गर्मी से हलकान हैं. पारा चढ़ते ही लोग घरों में दुबक जा रहे हैं. शुक्रवार को हजारीबाग का पारा 41 डिग्री सेल्सियस पार कर गया. शुक्रवार को यहां का पारा 41.23 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इस भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए त्राहिमाम हैं. शहर से लेकर गांव तक में अधिकतर कुएं सूख चुके हैं. चापानल से भी पानी नहीं निकल रहा है. सुबह होते ही लोग पानी की जुगाड़ में निकल जा रहे हैं. इलाके के तालाब भी सूख गये हैं. मवेशियों के समक्ष भी परेशानी आ खड़ी हुई है.
Advertisement
पारा 41 डिग्री पार, सूख रहे हलक
हजारीबाग : हजारीबाग के लोग भीषण गर्मी से हलकान हैं. पारा चढ़ते ही लोग घरों में दुबक जा रहे हैं. शुक्रवार को हजारीबाग का पारा 41 डिग्री सेल्सियस पार कर गया. शुक्रवार को यहां का पारा 41.23 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इस भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए त्राहिमाम हैं. शहर से लेकर गांव […]
सूख चुके हैं तालाब व कुएं : सदर प्रखंड के बोचो गांव की महिला मालती देवी ने कहा कि मुहल्ले में कुआं नहीं है. सरकार की ओर से जो चापानल दिया गया था, वह किसी काम का नहीं है. दूसरे मुहल्ले के कुआं से पानी लाकर किसी तरह काम चलाया जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार तत्काल जल संकट से निबटने के लिए प्रशासन से गुहार लगायी जायेगी. इधर, तुरांव गांव में भी तालाब सूख गया है. कुएं भी सूख चुके हैं. जल संकट इतना गहरा गया है कि पास स्थित कोनार नदी से पानी लाया जा रहा है. नदी का पानी गंदा है. किसी तरह उसे साफ कर पीने के इस्तेमाल में ला रहे हैं.
गोलबंद होंगे ग्रामीण
सदर प्रखंड के अधिकतर गांवों में पानी का संकट गहरा गया है. गांव के अधिकतर कुओं की गहराई 60-70 फीट है, लेकिन अभी किसी में पानी नहीं है. बभनी गांव की महिलाओं का कहना है कि जिला प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया, तो पानी के लिए हमलोग वे गोलबंद होकर आंदोलन करेंगे. इसी प्रकार चुरचू प्रखंड के नान्हो, औरिया, पोटमो, चीचीकला, समेत कई गांवों में पेयजल की समस्या हो गयी है. विष्णुगढ प्रखंड के चितरामो, उदयपुर, नावाटांड़, महतोइया, झापाटांड, हेटली मुरगांव समेत अन्य गांवों मे भी पेयजल समस्या गहरा गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement