हजारीबाग : हजारीबाग जेपी सेंट्रल जेल में शुक्रवार की सुबह बंदियों के बीच मारपीट हुई. इसमें रितेश यादव, राहुल पांडेय व अन्य दो बंदियों के बीच मारपीट हुई है. घायल बंदियों को जेल अस्पताल में इलाज चलने की सूचना है.
घटना के बाद एक पक्ष के बंदी जेल में हड़ताल कर दिये. देर शाम तक मान-मनौव्वल चल रहा है. इस संबंध में पूछने पर जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ने कहा कि जेल में बंदियों के बीच हल्की-फुल्की मारपीट हुई थी. मामले को सुलझा लिया गया है.