बड़कागांव : प्रखंड में विजयादशमी की झांकी रविवार की रात 10 बजे से निकाली जायेगी. झांकी व जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार को डीएसपी अनिल कुमार सिंह, बीडीओ राकेश कुमार, सीओ वैभव कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया. इसमें रैपिड एक्शन फोर्स, एसआइएसएफ, झारखंड जिला पुलिस एवं प्रखंड आर्म्स पुलिस के अलावा काफी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे.
डीएसपी ने कहा कि बड़कागांव के सभी रामनवमी पूजा समिति अखाड़ों के सदस्यों एवं डीजे साउंड के संचालकों को तय मापदंड के अनुसार डीजे बजाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही अफवाहों से दूर रहने की लोगों को सलाह दी. रविवार को बड़कागांव मुख्यालय में कुल 12 समितियों की ओर से रामनवमी की आकर्षक झांकी निकाली जायेगी.