18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिली थी अस्थायी स्वीकृति बना ली दो मंजिला दुकान

दुकान बनानेवाले को अब तक नहीं मिला नोटिस हजारीबाग : शहर के अन्नदा चौक स्थित पालिका मार्केट में अनाधिकृत रूप से दो मंजिली दुकान बनानेवाले व्यक्ति पर अब तक नगर निगम ने कार्रवाई नहीं की है. दुकान का निर्माण पिछले एक माह से हो रहा था. प्रभात खबर ने इससे संबंधित खबर 29 मार्च को […]

दुकान बनानेवाले को अब तक नहीं मिला नोटिस

हजारीबाग : शहर के अन्नदा चौक स्थित पालिका मार्केट में अनाधिकृत रूप से दो मंजिली दुकान बनानेवाले व्यक्ति पर अब तक नगर निगम ने कार्रवाई नहीं की है. दुकान का निर्माण पिछले एक माह से हो रहा था. प्रभात खबर ने इससे संबंधित खबर 29 मार्च को प्रकाशित किया था, जिसके बाद दुकान को सील किया गया. हालांकि अब तक दुकान बनानेवाले व्यक्ति को नोटिस नहीं जारी किया गया.
निगम के जो कर्मचारी पहले दुकान संबंधी कोई कागजात का नाम नहीं ले रहे थे, लेकिन वही कर्मचारी निर्माणाधीन दुकान संबंधी कागजात होने की बात कह रहे हैं. कर्मचारी मो शमीम के अनुसार दुकान का निर्माण कॉपरेटिव कॉलोनी निवासी राकेश रंजन (पिता-बलराम सिंह) कर रहे हैं.
अस्थायी दुकान के लिए मिली थी स्वीकृति: नगर निगम के साथ हुए इकरारनामा के अनुसार राकेश रंजन ने पालिका मार्केट में अस्थायी दुकान के लिए 15 गुणा 20 वर्गफीट जमीन 20 हजार रुपये में बंदोबस्ती 2003 में करायी थी. छह जनवरी 2003 को निगम ने राजीव रंजन को जमीन की स्वीकृति दी.
सात मार्च 2003 के अस्थायी दुकान अपने खर्च बनाने की अनुमति निगम ने दी.आठ जून 2006 को राजीव रंजन ने निगम की जमीन का इकरारनामा किया. इसके अनुसार तीन रुपया प्रति वर्गफीट मासिक किराया राजीव रंजन को देना था. किराया निगम को भी नहीं मिलेगा. शर्त के अनुसार दुकान बनाने के खर्च में समायोजित कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें