हजारीबाग : नन बैंकिंग कंपनी भारत फाइनांस के मैनेजर से अपराधियों ने दो लाख, 39 हजार, 745 रुपये लूट लिया. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुकुंदगंज-हरहद मार्ग पर स्थित सूजी फैक्टरी के समीप हुई. भुक्तभोगी मैनेजर रवि ठाकुर ( महुआर निवासी )ने मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कराया है.
उसने कहा कि ग्राहकों से 2,39,745 रुपये वसूली कर जब वह बाइक से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में सूजी फैक्ट्री के पास बाइक सवार दो युवकों ने घेर लिया. एक अपराधी ने कनपट्टी पर पिस्टल सटा दिया. वहीं, दूसरे अपराधी ने डिक्की में रखा रुपयों से भरा बैग निकाल लिया. वहीं फोन और टैब लूट कर चलते बने.
छापेमारी जारी: थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मैनेजर से लूटे गये फोन के लोकेशन की जांच हो रही है. उन्होंने कहा कि घटना की सत्यता की जांच की जा रही है. मुकुंदगंज-हरहद मार्ग हमेशा व्यस्त रहता है. ऐसे में लूट की घटना पर संदेह है.