23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़कागांव : काफी मशक्कत के बाद 1000 फीट ऊंची पहाड़ी बुढ़वा महादेव तक पहुंचा पानी

ऊंची पहाड़ पर चढ़ाये गये पानी से जल चढ़ाते समिति के दामोदर मेहता व सदस्य गण बड़कागांव : पिछले कई वर्षों से बुढ़वा महादेव मंदिर प्रांगण में पानी व्यवस्था करने को लेकर हो रही परेशानी का समाधान मंगलवार को हो गया है. बुढ़वा महादेव विकास सह शांति समिति के सदस्यों के द्वारा कड़ी मेहनत काफी […]

ऊंची पहाड़ पर चढ़ाये गये पानी से जल चढ़ाते समिति के दामोदर मेहता व सदस्य गण

बड़कागांव : पिछले कई वर्षों से बुढ़वा महादेव मंदिर प्रांगण में पानी व्यवस्था करने को लेकर हो रही परेशानी का समाधान मंगलवार को हो गया है. बुढ़वा महादेव विकास सह शांति समिति के सदस्यों के द्वारा कड़ी मेहनत काफी मशक्कत के बाद लगभग पहाड़ी से नीचे जमीनी स्तर पर डीप बोरिंग से 1000 फीट ऊंची पहाड़ी पर 1000 फिट पाइप का प्रयोग करके पानी चढ़ाया गया.

पानी का पहला चढ़ावा सीधे पाइप से शिवलिंग पर किया गया. मंदिर प्रांगण में पाइप से पानी चढ़ जाने से श्रद्धालुओं में काफी खुशी देखी गयी. भक्तगण हर-हर महादेव का जोरदार जयघोष कर रहे थे. विगत कई बरसों से पहाड़ी पर पानी चढ़ाने की कवायद हो रही थी. परंतु बार-बार योजना विफल हो जा रही थी. अब कहीं जाकर मंगलवार को यह योजना सफल हो गयी.

बताते चलें कि बुढ़वा महादेव मंदिर में शिवलिंग की पूजा अर्चना करने के लिए प्रखंड के ही नहीं बल्कि राज्य के दूसरे क्षेत्रों से भी पूजा अर्चना के लिए लोग आते हैं. मन्नतें मांगते हैं. पहाड़ी पर पाइप द्वारा सफलतापूर्वक पानी चढ़ाने में बुढ़वा महादेव विकास समिति अध्यक्ष दामोदर प्रसाद मेहता, सचिव सुबोध जायसवाल, कोषाध्यक्ष सुभाष सिंह, महाशिवरात्रि पूजा समिति अध्यक्ष रामधनी महतो, सचिव सहेस कुमार, अनूप इंटरप्राइजेज हरली के प्रोपराइटर अमर महतो, पूर्व मुखिया विष्णु रजक, मीना कुमार, सीटू महतो, सुरेंद्र कुमार, उप मुखिया रंजीत मेहता, लालमणि महतो के अलावा श्रद्धालुओं का योगदान सराहनीय रहा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel