हजारीबाग में झारक्राफ्ट का मेला शुरू, उमड़े लोग
Advertisement
अर्बन हाट से होगा विकास: जयंत सिन्हा
हजारीबाग में झारक्राफ्ट का मेला शुरू, उमड़े लोग हजारीबाग : होली के अवसर पर अर्बन हाट में झारक्राफ्ट मेला का शुभारंभ शनिवार से हो गया. मेले का उदघाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, सदर विधायक मनीष जायसवाल, राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने संयुक्त रूप से किया. जयंत सिन्हा ने […]
हजारीबाग : होली के अवसर पर अर्बन हाट में झारक्राफ्ट मेला का शुभारंभ शनिवार से हो गया. मेले का उदघाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, सदर विधायक मनीष जायसवाल, राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने संयुक्त रूप से किया. जयंत सिन्हा ने कहा कि अर्बन हाट कैंपस को झारक्राफ्ट और पर्यटन विभाग के सहयोग से हजारीबाग पर्यटन की नजर में उम्दा स्थल के रूप में विकसित होगा.
इस परिसर में स्थानीय कलाकारों ने सुंदर कलाकृतियों को तराशा है, जो अदभुत है. उन्होंने कहा कि हजारीबाग में सोहराय और कोहबर को विकसित करने में हजारों साल लगे हैं. विभावि में सेंट्रल ट्राइबल कल्चर सेंटर की स्थापना की जा रही है. जहां देश के रिसचर आदिवासी व जनजातियों के विकास के बारे में पढेंगे. भवन काफी सुंदर बनेगा. यह भवन प्राकृतिक सौंदर्य से जुड़ा होगा. पेड़-पौधे व हरियाली होगी. अर्बन हाट से लोगों को रोजगार मिलेगा.
विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग अर्बन हाट कोलकाता के तर्ज पर बनाया गया था. इसी हाट से नेशनल गेम के लिए झारक्राफ्ट मोमेंटो बनाया गया था. अर्बन हाट के विकास की काफी संभावनाएं है. इसके लिए प्रचार-प्रसार की जरूरत है. संजय सेठ ने कहा कि अर्बन हाट हजारीबाग के लिए मनोरंजन का केंद्र बन सकता है.
झारक्राफ्ट के प्रबंध निदेशक दीपंकर पंडा ने स्वागत भाषण में कहा कि अर्बन हाट आठ एकड़ भूमि पर फैला हुआ है, जहां 50 स्टॉल हैं. इसके विकास करने के लिए यहां के नेतृत्वकर्ताओं से सहयोग की जरूरत है. मौके पर अर्बन हाट इंचार्ज एमलिन सोरेन, मनीष तिर्की, चंदन, संदीप, राहुल कुमार मिश्रा, सोनू एक्का व नरेश कुमार सिन्हा उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन खादी ग्रामोउद्योग के कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत सिन्हा ने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement