18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरकट्ठा : भाकपा माले के सम्मेलन में बोले दीपांकर- वाजपेयी ने मसूद को छोड़ा, खामियाजा भुगता जवानों ने

बरकट्ठा : भाकपा माले की कोडरमा लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय परिसर में हुआ. अध्यक्षता गिरिडीह जिला सचिव मनोज भगत ने और संचालन राज्य कमेटी सदस्य भुनेश्वर केवट ने किया. मुख्य वक्ता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, केंद्रीय कमेटी सदस्य सह पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, गीता मंडल, राजधनवार विधायक […]

बरकट्ठा : भाकपा माले की कोडरमा लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय परिसर में हुआ. अध्यक्षता गिरिडीह जिला सचिव मनोज भगत ने और संचालन राज्य कमेटी सदस्य भुनेश्वर केवट ने किया. मुख्य वक्ता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, केंद्रीय कमेटी सदस्य सह पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, गीता मंडल, राजधनवार विधायक राजकुमार यादव, राज्य कमेटी सचिव जनार्दन प्रसाद, राज्य कमेटी सदस्य पुरण महतो, श्यामदेव यादव, सबिता सिंह, प्रमेश्वर महतो, आर एन सिंह मौजूद थे.

दीपांकर भट्टाचार्य ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए संबोधन शुरू किया.उन्होंने कहा कि वीर जवानों की सहादत पर भाजपा के नेता राजनीति कर रही हैं. मोदी के पांच सालों के कार्यकाल के दौरान जनता ने सवालों का ढेर लगा दी है. लोग जानना चाहते है कि हर साल दो करोड़ नौकरी देने के वादा का क्या हुआ.

आज देश में बेरोजगारी दर 18 प्रतिशत तक बढ़ गया है. आज मोदी जी पुलवामा घटना को लेकर जनता को जबाब नहीं दे रहे है कि कहां इतनी बड़ी चुक हुई जहां हमारे जवान शहीद हो गए. वर्ष 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी के सरकार के समय में अजहर मसूद जैसे आतंकवादी को छोड़ा गया, जिसका खामियाजा जवानों की सहादत देकर चुकानी पड़ी. आज किसानों को आत्महत्या और दिल्ली में धरना देना पड़ रहा है. आज देश में संविधान पर हमला हो रहा है.

प्रधानमंत्री पुलवामा की घटना को चुनावी मुद्दा बना रहे हैं. किसानों और बेरोजगारों के सवाल पर बचते फिर रहे हैं. विनोद सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने के लिए बुथ कमिटी को मजबूत कर नये लोगों को पार्टी में अधिक से अधिक संख्या में जोड़ना है. झारखंडवासियों को राज्य से ‘भाजपा हटाओ झारखंड बचाओ’ के साथ यहां से संकल्प लेकर जाने की अपील की.

कन्वेंशन में कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से हजारों तथा बरकट्ठा प्रखंड के सभी बूथों से आये कार्यकर्ता शामिल हुए. नेताओं ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी फैसले नीतियों और झूठे जुमलों के खिलाफ आगामी लोकसभा चुनाव में लोगों को अवगत कराया जायेगा. झूठे घोषणाओं और जुमलों के सहारे केंद्र की सत्ता हथिया कर जनता के साथ विश्वासघात करने वाली सरकार को सबक सिखाने का अह्वान किया गया.

कार्यकर्ता कन्वेंशन में हजारीबाग जिला सचिव पच्चु राणा, कोडरमा जिला सचिव मोहन दत्ता, जयंती चौधरी, बशीर अहमद, गांडेय से राजेश गोप, अशोक सिंह, प्रदीप कोल, कुंजलाल महतो, जगदीश राम, दिलचंद पासवान, दिवाकर मोदी, किशन मोदी, विष्णु यादव, सीताराम पासवान, महेश पासवान, श्यामा साव, छोटी साव, किशन पासवान, उसमान अंसारी, दशरथ यादव, बालेश्वर महतो समेत बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel