बरकट्ठा : गोरहर थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक ढंग से मौत हो गयी. घटना रविवार की शाम जीटी रोड पर गोरहर बस्ती के आगे पुल के समीप हुई. यह दुर्घटना शेरघाटी गया की ओर से आ रही हिरो होंडा पैसन नंबर WB22X 9776 को एक अज्ञात वाहन के पीछे से धक्का मार देने के बाद हुआ.
हादसे में बाइक चालक गणेश नुनिया (24 वर्ष), पिता- जयप्रकाश नुनिया तथा सवार प्रदीप चौहान (35 वर्ष), पिता- स्व देवनंदन चौहान दोनों ग्राम शीतलपुर शिवमंदिर थाना सकतोरिया जिला वर्द्धमान बंगाल निवासी की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद धक्का मारने वाला वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.
टक्कर इतनी जोर से मारी गयी थी कि दुर्घटना के बाद बाइक सवार लोग के माथे से हेलमेट खुल गया और दोनों सड़क पर मुंह के बल जाकर गिर गये. गोरहर पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंचकर दोनों के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के वक्त मोटर साईकिल के पीछे-पीछे टाटा विक्टा गाड़ी से आ रहे मृतक के परिजन घटना को देखकर वहां रूकने पर उन्हें इसकी जानकारी प्राप्त हुई. मृतक के पिता जोय प्रकाश नुनिया ने बताया कि सभी लोग अपने पैतृक गांव जयराम खाप थाना आमस शेरघाटी गया में बन रहे नये मकान को देखकर वापस वर्द्धमान लौट रहे थे.

