कोडरमा : पिता ने अपनी 11 वर्षीय सौतेली नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया. जान से मारने की धमकी देकर दो माह तक हवस का शिकार बनाता रहा. बच्ची हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करती थी, पर पिता ने उसे पढ़ना छुड़ा दिया था. बच्ची की मां ने जब रंगे हाथ पकड़ा, तो पति ने उसे भी धमकाया.
महिला बेटी को लेकर मायके जलवाबाद, कोडरमा पहुंची, तो पिता यहां भी पहुंच गया. महिला की सूचना पर कोडरमा पुलिस ने आरोपी राजधनवार निवासी 35 वर्षीय मुख्तार अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला से मुख्तार अंसारी ने 15 माह पहले ही दूसरी शादी रचायी थी. बुधवार को कोडरमा थाने में दुष्कर्म की शिकार बच्ची ने बताया कि उसका पिता उससे दो माह से गलत काम कर रहा था.
बच्ची की मां ने बताया कि करीब 15 दिन पहले जब वह नीचे में खाना बना रही थी, तो देखा कि उसका पति बच्ची के साथ गलत काम कर रहा है. उसने बताया कि मुख्तार ने 15 माह पूर्व यह झांसा देकर कोर्ट में शादी रचायी थी कि उसका कोई नहीं है. महिला की भी यह तीसरी शादी थी. कोडरमा थाना में बताया कि वह नर्स है. मुख्तार ने उसे झांसे में रख कर शादी रचायी. बावजूद इसके वह साथ रही, लेकिन बेटी के साथ हुई घटना ने उसे मुंह खोलने को मजबूर कर दिया. आरोपी मुख्तार की एक और पत्नी है, जिससे उसे दो बच्चे हैं.