हजारीबाग : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल टास्क फोर्स सह कृषि ¬ण प्रोत्साहन कमेटी का गठन किया गया. कमेटी के अध्यक्ष आयुक्त सुरेंद्र सिंह मीणा, सचिव महाप्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया जैन भूषण होंगे. सदस्य के रूप में हजारीबाग डीसी सुनील कुमार, चतरा डीसी अमित कुमार, रामगढ़ डीसी अबु इमरान, गिरिडीह डीसी, कोडरमा डीसी रवि कुमार, बोकारो डीसी, धनबाद डीसी और बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक अमित राय, बोकारो और धनबाद के आंचलिक प्रबंधक होंगे. एसबीआइ के एजीएम, ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, कॉपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक भी सदस्य बनाये गये. प्रमंडलीय कमेटी का पहला लक्ष्य कृषि ऋण एवं केसीसी में बेहतर उपलब्धि हासिल करना है.
सोमवार को प्रमंडलीय सभागार में बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये. प्रमंडलीय बैठक में बैंक ऑफ इंडिया एसएलबीसी के महाप्रबंधक जैन भूषण रांची ने कहा कि प्रमंडल के अंतर्गत सभी सरकारी बैंकों को 15 जुलाई तक केसीसी ¬ण किसानों को देना है. इसके लिए बैंक, जिला प्रशासन, कृषि विभाग, समन्वय के रूप में काम करेगी. आयुक्त सुरेंद्र सिंह मीणा ने कहा कि गरीब किसानों को हर हाल में केसीसी ¬ण का लाभ मिलना चाहिए. इसके लिए कोई भी बहाना और तकनीकी कारण को आधार न बनायें. बैंकों को केसीसी का जो लक्ष्य निर्धारित करके दिया गया है. इसे तय समय सीमा में पूरा करना है. सभी प्रमंडल के सात जिला के डीसी ने भी कई सुझाव दिये. जीडीएम नाबार्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक, एलडीएम एनके सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक एसएचएम नकवी समेत कई बैंक के महाप्रबंधक उपस्थित थे.