Advertisement
एक वर्ष में 20 लोगों की हुई मौत, सैकड़ों घायल
मो रेयाज खान, बरकट्ठा : बरकट्ठा प्रखंड के लिए वर्ष 2018 अपराध और दुर्घटना के नाम रहा. वहीं चोरी व डकैती की घटनाओं के लिए भी यह क्षेत्र चर्चित रहा. बरकट्ठा में नये साल की शुरुआत ही दुर्घटना से हुई. पहली जनवही को बरदबोही नदी पर ट्रक दुर्घटना में चालक कृष्णा साह की मौत हो […]
मो रेयाज खान, बरकट्ठा : बरकट्ठा प्रखंड के लिए वर्ष 2018 अपराध और दुर्घटना के नाम रहा. वहीं चोरी व डकैती की घटनाओं के लिए भी यह क्षेत्र चर्चित रहा. बरकट्ठा में नये साल की शुरुआत ही दुर्घटना से हुई. पहली जनवही को बरदबोही नदी पर ट्रक दुर्घटना में चालक कृष्णा साह की मौत हो गयी.
इसी तरह 27 जनवरी को रमन प्रसाद नामक व्यक्ति से एक लाख रुपये की छिनतई हुई. चार फरवरी को दहेज की खातिर किरण देवी की फांसी लगा कर हत्या, छह फरवरी को दुर्घटना में संजय पासवान की मौत. सात फरवरी को दुर्घटना में मुजीम अंसारी की मौत. पांच मार्च को दुर्घटना में शमशाद आलम की मौत.
13 मार्च को दुर्घटना में विनोद साव की मौत. 14 अप्रैल को दुर्घटना में आनंद कुमार की मौत. 16 अप्रैल को दुर्घटना में अलीमुद्दीन अंसारी की मौत. 26 अप्रैल को दुर्घटना में दशमी देवी की मौत.
दो मई को दुर्घटना में हरि राम की मौत. तीन मई को बरकट्ठा में बाइक की डिक्की से 1.56 लाख रुपये की चोरी. 11 मई को दुर्घटना में पप्पू अली की मौत. 13 मई को दुर्घटना शंकर तुरी की मौत. 14 मई को हाई स्कूल के समीप से ट्रक की चोरी. 15 मई को दुर्घटना में वासुदेव साव की मौत.
27 मई को कुआं में डूबने से रूबी देवी की मौत. 30 मई को दुर्घटना में मंटू प्रजापति की मौत. सात जून को दुर्घटना में पारा शिक्षक शिवदेव मुर्मू की मौत. आठ जून को ठनका गिरने से पुन्नू गोप की मौत. 19 जून को दुर्घटना में नकुल साव की मौत.
26 जून को दुर्घटना में कलिया देवी की मौत. 28 जून को बरकट्ठा में एक ही रात आधा दर्जन घरों से लाखों रुपये की चोरी. आठ जुलाई को बरकट्ठा निवासी बबुनी साव के घर से 35 हजार की चोरी.
17 जुलाई को हाथियों ने बसंत सिंह व प्यारचंद पासवान को कुचला, 12 अगस्त को दुर्घटना में 18 कांवरिया घायल. 17 अगस्त की रात घंघरी से बोलेरो गाड़ी की चोरी. उसी दिन नदी में डूबने से अष्टमा देवी की मौत. 19 अगस्त को त्रिलोकी प्रसाद के गोदाम से भारी मात्रा में देसी शराब जब्त.
उसी दिन कलहाबाद गांव में डायन बिसाही के आरोप में बसंती देवी को मैला पिलाया गया. 25 अगस्त को ठनका से सरिता कुमारी की मौत. 26 अगस्त को गोरहर से अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त. एक सितंबर को गोरहर में अवैध कोयला लदा दो ट्रक जब्त.
बरकट्ठा पुलिस ने कोसमा में त्रिलोकी प्रसाद के गोदाम से पांच लाख की अंग्रेजी शराब जब्त की. दो सितंबर को कोसमा गांव से सरसों तेल लदा ट्रक अगवा. चालक व खलासी की हत्या. सात सितंबर को बरकट्ठा से अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त. 10 सितंबर को दहेज की खातिर डॉली देवी की हत्या.
20 सितंबर को गोरहर से अवैध कोयला लदी दो ट्रक जब्त. 25 सितंबर को लखन ठाकुर की करंट से मौत. पांच अक्तूबर को गोरहर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब से लदी गाड़ी जब्त की. आठ अक्तूबर को दुर्घटना में अज्ञात की मौत. नौ अक्तूबर को झुरझुरी गांव में प्रेमी युगल को पकड़ कर विवाह कराया गया.
15 अक्तूबर को गोरहर पुलिस ने 50 हजार का इनामी दशरथ मांझी को गिरफ्तार किया. 16 अक्तूबर को गोरहर से अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त. 25 अक्तूबर को बेड़ोकला गांव में मारपीट में 12 लोग घायल.
26 अक्तूबर को गोरहर गांव से अशोक मिर्धा की पुत्री को लेकर चंदन पासवान फरार. 29 अक्तूबर को बरकट्ठा से अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त. 31 अक्तूबर को बंडासिंघा गांव में मधुमक्खी के हमले में हीरामन गोस्वामी की मौत. एक नवंबर की रात बरकट्ठा बाजार के तीन फुटपाथ दुकानों से हजारों के सामान की चोरी.
14 नवंबर को बरकट्ठा से अवैध कोयला लदा दो ट्रक जब्त. 15 नवंबर की रात को बरकट्ठा बाजार रोड स्थित वीरेंद्र सोनी की जेवर घर नामक दुकान से अपराधियों ने 15 लाख रुपये की डकैती की.
17 नवंबर को गोरहर से अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त. 19 नवंबर को बरवां गांव में इंदो महतो की दुकान से हजारों रुपये के सामान की चोरी. 20 नवंबर को बरकट्ठा बाजार निवासी प्रकाश साव के पास से 57 हजार रुपये की चोरी. 23 नवंबर को बेडोकला गांव में भूमि विवाद को लेकर संजय कुमार यादव की हत्या.
26 नवंबर को गोरहर पुलिस ने चोरी गया दुर्घटनाग्रस्त टैंकर जब्त. 27 नवंबर की रात को बरकट्ठा चौक से अपराधियों ने बोलेरो से गाड़ी की चोरी की. परबत्ता गांव के दो घरों से अपराधियों ने दिन दहाड़े लाखों रुपये की चोरी की. 28 नवंबर को चेचकप्पी गांव में आग से झुलस कर प्रेम कुमार की मौत. 29 नवंबर को दुर्घटना में सुखदेव मोदी की मौत. 18 दिसंबर की रात दुर्घटना में अर्जुन साव की मौत.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement