11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग : रैयत व विस्थापितों ने दूसरे दिन भी गिद्दी सी परियोजना का उत्पादन कार्य रखा ठप

गिद्दी (हजारीबाग) : ट्रांसपोर्टिंग कार्य को लेकर रैयतों के साथ हुई धक्का-मुक्की व मारपीट की घटना के विरोध में रैयत व विस्थापितों ने रविवार को दूसरे दिन भी गिद्दी सी परियोजना का उत्पादन कार्य ठप रखा. इससे सीसीएल को आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है. मजदूर अपनी उपस्थिति बना कर अपना समय गुजार रहे हैं. प्रबंधन […]

गिद्दी (हजारीबाग) : ट्रांसपोर्टिंग कार्य को लेकर रैयतों के साथ हुई धक्का-मुक्की व मारपीट की घटना के विरोध में रैयत व विस्थापितों ने रविवार को दूसरे दिन भी गिद्दी सी परियोजना का उत्पादन कार्य ठप रखा. इससे सीसीएल को आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है. मजदूर अपनी उपस्थिति बना कर अपना समय गुजार रहे हैं. प्रबंधन परेशान है.
रैयत व विस्थापित उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है. रैयत व विस्थापितों में प्रबंधन के प्रति नाराजगी है. आंदोलित रैयत व विस्थापितों का कहना है कि जब तक रैयत युवकों के साथ मारपीट करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई व उनकी गिरफ्तारी, रैयतों को नौकरी आैर वर्ष 2012 में प्रबंधन के साथ हुए समझौते को पूर्ण रूप से लागू नहीं किया जायेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
प्रबंधन, रैयत व विस्थापितों से वार्ता करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन आंदोलित रैयत तैयार नहीं हो रहे हैं. रैयत व विस्थापितों का कहना है कि सीसीएल कंपनी को हमलोगों ने अपनी जमीन दी है, लेकिन प्रबंधन सुनियोजित ढंग से हमारे मान-सम्मान पर चोट पहुंचा रहा है.
रैयत राजेश टुडू व झामुमो नेता लखनलाल महतो ने कहा कि झामुमो के वरिष्ठ केंद्रीय नेता सह प्रतिपक्ष नेता हेमंत सोरेन, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल के नेतृत्व में सीसीएल सीएमडी से ही इस मुद्दे पर कोई समझौता वार्ता हो सकती है. आंदोलन में शिवजी बेसरा, सेवालाल महतो, सुजीत महतो, कालीदास मांझी, नयाराम मांझी, विनोद सोरेन, बबलू मांझी, राजेश बेदिया, राजेश्वर महतो, जगदीश, सुनील, शिवप्रकाश, रामप्रसाद मुर्मू, रमेश, दिलीप, राजेश मुर्मू, संदीप, संतोष टुडू, दिलीप बेसरा, बहामुनी, अनुराधा, प्रतिमा, मीना, हेमंती, सुंदरी, श्रुति, स्मृति, गायत्री, खुशी, आशा, लीलावती, राजकुमारी, सरिता, शांति, देवंती, शीतल, ज्योति, कलिता, सूरजमुनी, ललिता शामिल हैं.
सुरक्षा प्रभारी ने पुलिस से की है शिकायत
गिद्दी सी के सुरक्षा प्रभारी मनोहर टोप्पो ने गिद्दी पुलिस से लिखित शिकायत की है. शिकायत पत्र में कहा गया है कि सतकड़िया बस्ती के विस्थापित नेता राजेश टुडू, दिलीप सोरेन, शिव बेसरा, किशोर सोरेन, संतोष मांझी सहित सैकड़ों युवक व महिलाएं गिद्दी सी कोयला डिपो के पास झामुमो का झंडा लगा कर होल रोड जाम कर दिया है. कंपनी की मशीनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.
विस्थापितों के इस कदम से उत्पादन ठप है. इससे कंपनी को प्रति घंटे एक लाख 42 हजार 747 रुपये का नुकसान हो रहा है. आंदोलन के कारण अब तक कंपनी को 40 लाख से अधिक का नुकसान हो चुका है. पावर प्लांट का ट्रांसपोर्टिंग कार्य भी बाधित है. इस पर कार्रवाई करने की मांग की है.
लिफ्टर ने मारपीट व छिनतई का लगाया आरोप
लिफ्टर सज्जाद अहमद उर्फ गुड्डू ने गिद्दी पुलिस से लिखित शिकायत की है. लिफ्टर सज्जाद अहमद का कहना है कि जीवीके पावर कंपनी ने गिद्दी सी परियोजना में छह हजार मीट्रिक टन कोयला उठाव का डीओ लगाया है. कोयला उठाव कराने की जिम्मेवारी हमें लिफ्टर के रूप में मिली है. चार दिसंबर से कंपनी के वाहनों को सतकड़िया के लोगों ने चेकपोस्ट पर रोक दिया. इसके बाद आठ दिसंबर को प्रबंधन से स्वीकृति मिलने के बाद हाइवा ट्रक अंदर जाने लगा.
इसी दौरान हथियार से लैस होकर सतकड़िया बस्ती के राजेश टुडू ने मेरे साथ मारपीट की और 50 रुपये प्रति टन की मांग करने लगा. उसने धमकी देते हुए 50 हजार 700 रुपये तथा गले का चेन छिन लिया. राजेश टुडू के साथ सुरेश मरांडी, रूपन मांझी, सुरेश मांझी उर्फ गणेश, मनान मांझी, शिवजी बेसरा, कालीदास मांझी, बबलू मांझी, आनंद टुडू, राज बेसरा, दिलीप सोरेन, ललन मांझी, राजेश मुर्मू, नरेश टुडू, सुरेश हांसदा, शिव बेसरा शामिल थे.
पुलिस कर रही है जांच
सतकड़िया बस्ती के शशि सोरेन, आनंद टुडू, दिलीप सोरेन व राजेश मुर्मू ने गिद्दी पुलिस से लिखित शिकायत की है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में सतकड़िया बस्ती के लोगों ने कहा है कि आठ दिसंबर को कई लोगों ने गिद्दी सी चेकपोस्ट से ट्रांसपोर्टिंग वाहनों को जबरन परियोजना के अंदर घुसा दिया.
विरोध करने पर उनलोगों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज की. उनलोगों ने रड, हॉकी से हमला कर दिया. इसके बाद उनलोगों ने जेब से 20 हजार रुपये छीन लिये. यह सारा आरोप निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो, आजाद राइन, विक्की राइन, सहजाद उर्फ गुड्डू, नौशाद उर्फ भोला, सुरेंद्र महतो, विनोद महतो, साजिद उर्फ छोटे, सरफुल हक उर्फ पांडेय, सैफुल हक, गौतम यादव, अंटू सिंह, शमीम अंसारी, जसीम राइन, तबारक, सुशीलचंद्र उर्फ गुड्डू यादव पर लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें