Advertisement
गांव में बसती है भारत की आत्मा, ग्रामीणों की समस्या पर सरकार गंभीर नहीं: रौशन
केरेडारी : पूर्व उप-मुख्यमंत्री सह आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो का स्वराज स्वाभिमान पदयात्रा रविवार को केरेडारी पहुंचा. प्रखंड के गर्रीकला में सुदेश कुमार महतो व बड़कागांव विस प्रभारी रोशन लाल चौधरी का कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से लाद दिया. वहीं प्रखंड के गर्रीकला, कंडाबेर, बेलतू, हेवई, पगार, चट्टी बारियातू, केरेडारी, पचड़ा, नौवाखाप, बुकरु, पेटो, सलगा, […]
केरेडारी : पूर्व उप-मुख्यमंत्री सह आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो का स्वराज स्वाभिमान पदयात्रा रविवार को केरेडारी पहुंचा. प्रखंड के गर्रीकला में सुदेश कुमार महतो व बड़कागांव विस प्रभारी रोशन लाल चौधरी का कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से लाद दिया. वहीं प्रखंड के गर्रीकला, कंडाबेर, बेलतू, हेवई, पगार, चट्टी बारियातू, केरेडारी, पचड़ा, नौवाखाप, बुकरु, पेटो, सलगा, केमो व कराली में चौपाल लगा. यहां सुदेश महतो ने कहा कि भारत की आत्मा गांव में बसती है.
1952 से लेकर 2014 तक राज्य व केंद्र में सरकारें बनी. योजनाओं को भी लागू किया गया, लेकिन दिल्ली से चल कर योजनाएं गांव तक पूरी तरह नहीं पहुंची. सरकार गांव को उजाड़ने में लगी है. राज्य के ग्रामीण भयभीत हैं. महारत्न कंपनी एनटीपीसी नियमों का उल्लंघन कर ग्रामीणों से जबरन जमीन छीन रही है. भूमि अधिग्रहण बिल के नियम का पालन नहीं हुआ. ग्रामीण जिस भूमि पर खेती कर जीविकोपार्जन करती हैं, उस जमीन पर खनन होने लगा. ग्रामीणों ने हक और अधिकार के लिए आंदोलन किया, लेकिन उन पर लाठियां चली.
सुदेश महतो ने कहा कि यहां के ग्रामीण पूर्वजों की जमीन संभाल कर रखें. खतियान से अपना नाम हटने न दें. उन्होंने कहा कि झारखंड में अफसरशाही व्यवस्था हावी है. सीओ-बीडीओ एनटीपीसी के काम में व्यस्त हैं. ग्रामीण अपने काम के लिए चक्कर लगा रहे हैं. गांव के सैकड़ों लोगों के पास आवास नहीं है. वृद्धों को पेंशन नहीं मिलता. योजनाओं का कार्य धरातल पर नहीं दिखता. पंचायती राज लागू हुआ, परंतु ग्राम सभा को नहीं माना जाता. योजनाओं का खाका सरकार के सचिव तय करते हैं.
अधिकारों के लिए एकजुट होना होगा: आजसू बड़कागांव प्रभारी रोशनलाल चौधरी ने कहा पूरे राज्य के 5000 गांवों में आजसू की पदयात्रा है. पदयात्रा के माध्यम से सरकार की योजनाओं का मूल्यांकन आजसू गांव स्तर पर कर रही है. खुले मंच में लोग सरकार की नाकामी को गिना रही हैं. अपने अधिकार के लिए लोगों को एकजुट होना होगा. हम ग्रामीणों के साथ हैं.
चौपाल में प्रमुख नीतू कुमारी, मुखिया सबिता देवी, पंसस कपिलदेव महतो, महावीर महतो, सरस्वती देवी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क, सिंचाई, प्रदूषण, विस्थापन आदि की समस्याएं रखी. मौके पर जिलाध्यक्ष विकास राणा, उपाध्यक्ष भोला महतो, प्रेमचंद महतो, केंद्रीय सदस्य पंकज साहा, केरेडारी प्रखंड अध्यक्ष बैद्यनाथ महतो, प्रवक्ता रविशंकर जायसवाल,कंचन यादव, कौलेश्वर यादव, सिमरिया प्रभारी मनोज चंद्रा, रामगढ़ जिलाध्यक्ष विजय साहू, मनोहर साव, मोहन महतो, मनोहर साव, फूलचंद कुमार, अनिल कुमार, नारायण महतो, महावीर महतो, विकास कुमार, प्रमोद महतो, प्रखंड प्रभारी द्वारिका महतो समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement