संबोधित करते बाबूलाल मरांडी व मंच पर बैठे नेतागण
इचाक : झारखण्ड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) इचाक प्रखंड के कार्यकर्ता सम्मेलन पार्टी के सुप्रीमो सह प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पार्टी की असली शक्ति कार्यकर्ता होते हैं, जिनकी बदौलत नेता चुनाव जीतते हैं. चुनाव की लड़ाई बूथों पर होती है, जिस पार्टी के कार्यकर्ता बूथों पर ईमानदारी से पार्टी का काम करते हैं, परिणाम उसी के पक्ष में होता है.
श्री मरांडी ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कार्यकर्ता गांव टोले में जाकर जनता का विश्वास जीतें, सरकार की खामियों को बताएं. इससे पूर्व मरांडी ने सम्मेलन में आये इचाक प्रखंड के 19, दारू प्रखण्ड के तीन और टाटीझरिया प्रखण्ड के तीन पंचायतों के प्रखण्ड अध्यक्षों से संगठन की जानकारी ली
उन्होंने संगठन को और धारदार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को कई बातें बतायी. मरांडी ने कहा कि जनता ने जेवीएम के नेता होने के कारण जिसे विधायक बनाया, वैसे दलबदलुओं को सबक सिखाने की जरूरत है, सम्मेलन को अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष मुन्ना मल्लिक, जिला संगठन प्रभारी अशोक वर्मा, केंद्रीय सदस्य अशोक कुमार यादव, प्रयाग प्रसाद मेहता, जिला सचिव रमेश कुमार हेमरोम, महिला मोर्चा के कुमकुम देवी, सुखदेव यादव, राजेश गुप्ता, प्रेम कुमार मेहता, अजय मेहता समेत पार्टी के कई नेताओ ने संगठन की मजबूटी पर जोर दिया.
लोकसभा चुनाव की तैयारी में ईमानदारी पूर्वक जुड़ने का आह्वान किया. सम्मेलन की अध्यक्षता कृष्णा प्रसाद मेहता और मंच का संचालन शिक्षा प्रकोष्ठ के केंद्रीय सदस्य ब्रजकिशोर मेहता ने किया. मौके पर चलकुशा प्रखण्ड अध्यक्ष बसंत पांडेय, सर्वर खान, उदय कुमार, रंजीत मेहता, सुरेश राम, रामचंद्र पासवान, दारू प्रखण्ड अध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह, संजय प्रजापति के अलावा बड़ी संख्या में प्रखण्ड के कार्यकर्ता शामिल थे.