झारखंड : भाजपा नेता की दबंगई, विद्युत कंपनी के सुपरवाईजर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल pic.twitter.com/N5p5i449YA
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) October 28, 2018
चौपारण : प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सीताराम साहु का रविवार को सनसनीखेज वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें श्री साहू खुलेआम कंपनी के सुपरवाइजर को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी से पीटते दिख रहे हैं. ग्राम परतापुर में ग्रामीण विद्युतीकरण में लगे कोलकाता की कंपनी एवरेस्ट इंफ्रा एनर्जी लिमिटेड के सुपरवाईजर शायेम दास की सरेआम पिटाई की गयी है.
घटना के बाबत घायल कंपनी के सुपरवाईजर ने थाना में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर घायल सुपरवाईजर को सामुदायिक अस्पताल में ईलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में कई तरह की चर्चा हो रही है.
क्या कहते हैं नेता जी
इधर विवादित वीडियो वायरल होने के बाद पूछे जाने पर सीताराम साहु ने कहा कि मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है. गांव के कुछ लोगों ने षडयंत्र किया है. जांच के बाद सब कुछ सामने आ जायेगा. आरोप बेबुनियाद है.

