Advertisement
सहिया की मांगों पर तत्काल कार्रवाई करें सीएस : उपायुक्त, जिला सहिया समिति ने दिया धरना
हजारीबाग : झारखंड राज्य स्वास्थ्य सहिया संघ के आह्वान पर जिला सहिया समिति ने सोमवार को एकदिवसीय धरना दिया. सहिया संघ ने सरकार से मांग की कि सभी सहिया को सरकारी सेवक घोषित किया जाये, न्यूनतम वेतनमान 11 हजार रुपये मासिक भुगतान किया जाये, सभी सहिया को समान व सुरक्षा दी जाये, सहिया भवन का […]
हजारीबाग : झारखंड राज्य स्वास्थ्य सहिया संघ के आह्वान पर जिला सहिया समिति ने सोमवार को एकदिवसीय धरना दिया. सहिया संघ ने सरकार से मांग की कि सभी सहिया को सरकारी सेवक घोषित किया जाये, न्यूनतम वेतनमान 11 हजार रुपये मासिक भुगतान किया जाये, सभी सहिया को समान व सुरक्षा दी जाये, सहिया भवन का निर्माण प्रखंड में कराया जाये.
एएनएम का प्रशिक्षण व रिक्त पद पर सहिया की नियुक्ति सुनिश्चित की जाये, जननी सुरक्षा का भुगतान 24 घंटे के अंदर किया जाये, साल में दो बार पोशाक सहिया को मिले, राज्य में सभी सहिया को एंड्रायड मोबाइल दिया जाये, सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव की व्यवस्था की जाये, मिलनेवाली सुविधा का भुगतान शीघ्र हो, दूर-दराज की सहिया को स्कूटी दी जाये, अस्पताल में एएनएम द्वारा प्रसव किया जाये समेत कई मांगों को रखा. इन मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम संबोधित डीसी रविशंकर शुक्ला को दिया गया.
डीसी रविशंकर शुक्ला ने जिले भर से आये सहिया के मांगों को जानने के बाद तत्काल कई सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. डीसी द्वारा दिये गये आश्वासन पत्र में बताया गया कि सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि सहिया के मांगों पर तत्काल कार्रवाई करें. प्रोत्साहन भत्ता, जननी सुरक्षा योजना के तहत लंबित राशि का भुगतान, सदर अस्पताल में सहिया को बैठने की व्यवस्था, रात्रि में ठहराव की व्यवस्था करें, प्रत्येक माह बैठक कर सहिया की समस्याओं पर विचार करें.
यह बैठक जिलास्तर पर आयोजित होगी. मौके पर जिला सचिव सावित्री देवी, उपाध्यक्ष सलेहा खातून, संगठन सचिव महेंद्र दुबे, रंजीत कुमार सिन्हा, सहिया साथी बेबी शर्मा, बबिता गिरि, सुनीता देवी, सरिता देवी, मंजू शर्मा, स्नेह लता सिन्हा, सरिता देवी, बबीता देवी, अख्तरी बेगम, अनिता देवी, कुसुम सिंह, मंजू देवी, उषा देवी, ममता देवी, रुकमणि देवी, रीतू उरांव, उर्मिला देवी शामिल थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement