इचाक : ‘सरकार का पोल खोल, हल्ला बोल, चोर मचाये शोर’ कार्यक्रम के तहत सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने इचाक प्रखंड के देवकुली व इचाक मोड़ में जनसभा की. मरांडी ने कहा कि वर्ष 2014 में भाजपा ने जेवीएम को कुचलने का काम किया पर उन्हें सफलता नहीं मिली जेवीएम के छह विधायकों को भाजपा ने 11 करोड़ में खरीदा, भाजपा सरकार ने लोकतंत्र व संविधान की धज्जियां उड़ा दी है. संविधान की रक्षा करनी है तो भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है.
मरांडी ने कहा कि भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थि को सभी प्रदेशों की नदियो में प्रवाहित कर रही है, लेकिन सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब भाजपा उनके आदर्शों एवं बनाये नियमों पर चले, इस सरकार के कार्यकाल में चोरी, डकैती, अपहरण की घटना बढ़ी है, महंगाई चरम पर है, डीजल, पेट्रोल व केरोसिन तेल की कीमत में भारी बढ़ोतरी होने से गरीब व मध्यम वर्ग के लोग परेशान हैं.
मरांडी ने कहा कि भाजपा चुनावी वायदे को भूल चुकी है उसने जनता के साथ धोखा किया है. सरकार की खामियां गिनाते हुए जेवीएम के पक्ष में वोट देने की अपील की. जनसभा की अध्यक्षता रामकुमार सिंह एवं मंच संचालन प्रो ब्रजकिशोर मेहता ने किया. इसके अलावा जिप सदस्य कुमकुम देवी, केंद्रीय सदस्य, प्रयाग प्रसाद मेहता, प्रमिला वर्णवाल, संजय साव, केदार साव, राजेश गुप्ता, पूर्व मुखिया महेंद्र कुमार दास, धनेश्वर सोनी, जिला अध्यक्ष सुशील पांडेय, प्रखण्ड अध्यक्ष कृष्णा मेहता समेत अन्य लोगों ने सम्बोधित किया.