बरकट्ठा : बरकट्ठा थाना पुलिस ने गुंजरा गांव से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जप्त करने में सफलता हासिल की है. थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गोरहर थाना प्रभारी आनंदी सिंह के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई की. पुलिस ने ग्राम गुंजरा सतघघरा निवासी सुधीर कुमार रंजन, पिता सहदेव महतो के खपरैल इंट के मकान में रखें 80 कार्टून रॉयल स्टेग का फुल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया.
थाना प्रभारी अवधेश सिंह ने बताया कि शराब की बोतल में अरुणाचल प्रदेश का रैपर लगा हुआ था. जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये बतायी जा रही है. पुलिस की पहुंचने की भनक लगते ही शराब कारोबारी भागने में सफल रहे. पुलिस जप्त की गयी शराब को अपने साथ बरकट्ठा थाना ले आयी है.
जानकारी हो कि इसके दस दिन पूर्व बरकट्ठा थाना पुलिस के द्वारा ग्राम कोषमा के धरहरा में अवैध रूप से देशी शराब बनाने की फैक्ट्री का उदभेदन किया था. मौके पर पुलिस ने 17 बोरा देशी शराब, 23 ड्राम स्प्रिट व उपस्कर बरामद किया था.

