बरही. बरही पुलिस ने सूचना के आधार पर शनिवार को रांची से गया जा रही बिहार राज्य ट्रांसपोर्ट की बस (बीआर01पीएल-9498) की डिक्की से 12 किलो ग्राम गांजा बरामद किया. मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. बताया कि शनिवार की सुबह नौ बजे एसपी से सूचना मिली कि बिहार राज्य सेवा की बस में रांची से बिहार काफी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर डीएसपी अजीत कुमार विमल के नेतृत्व मेंं बरही पुलिस की टीम बरही चौक पर पहुंची. वहां उक्त बस करीब 10.24 बजे पहुंची. बस को रोककर डिक्की की तलाशी ली गयी. जिसमें बोरा के भीतर कार्टून व प्लास्टिक पैक में छह बंडल गांजा बरामद हुआ. कंडक्टर की शिनाख्त पर बस में यात्री के रूप बैठे एक युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार रंजन कुमार (23 वर्ष), ग्राम दाउदपुर, थाना टेकारी, जिला गया का निवासी है. उसने गांजे से भरी बोरी बस में बूटी मोड़ में लोड कराया था. वजन करने पर सभी बंडल में दो-दो केजी कुल 12 केजी गांजा मिला. इसकी अनुमानित कीमत छह लाख रुपये है. मामले में बरही थाना में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को हजारीबाग जेल भेज दिया गया. बरामद मादक पदार्थ का स्रोत क्या है, इसे बिहार में कहां ले जाया जा रहा था व इसमें कौन-कौन संलिप्त हैं, इसकी छानबीन की जा रही है. प्रेस वार्ता में बरही थाना प्रभारी विनोद कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

