हजारीबाग : दुस्साहस. लॉज की लड़कियों का एमएमएस बनाने का आरोपक्या है मामला: जानकारी के अनुसार मटवारी मुहल्ला गली नंबर पांच में लड़कियों का लॉज है. एक ही दीवार से सटा लड़कों का भी लॉज है. आरोप है कि छात्राओं के लॉज के बाथरूम के वेंटिलेटर से मोबाइल से छात्राओं का एमएमएस बनाया जा रहा था. इसकी जानकारी छात्राओ ने लॉज की मालकिन को दी.
इसके बाद लॉज की मालकिन ने लड़कों के कमरे का दरवाजा खोलवाया. उसके बाद तीनों का मोबाइल लॉज मालकिन ने जब्त किया. इस बीच लॉज की लड़कियां जमा हो गयीं. भीड़ देख नीतेश वहां से भाग गया. वहां मौजूद दो युवक सुबोध व अरविंद की छात्राओं ने पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया. घायल युवकों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.