हजारीबाग : अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति और झारखंड भुइयां समाज विकास समिति ने अलग अलग बैठक कर बिहार के नये मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को बनाये जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू नेताओं का आभार माना है.
कहा कि उन्होंने महादलित को मुख्यमंत्री बना कर पूरे समाज को गौरवान्वित किया है. आभार माननेवालों अध्यक्ष नुनू लाल भुइयां, अशोक राम, सुरेश राम, कुलदीप राम, बलदेव राम, सियाचरण राम,भीखू राम, नंदूवीर राम भुइयां, राजेश राम भुइयां, राहुल राम,अशोक राम भुइयां, बालेश्वर राम समेत कई लोग शामिल हैं.