मो आरिफ
हजारीबाग : सिंदूर स्थित सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र संस्थान (आइटीआइ) में पदाधिकारी व अनुदेशक की घोर कमी है. अनुदेशकों की कमी के कारण विद्यार्थियों को पूरी तरह प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा है. आठ विद्यार्थियों के जगह पर 16 विद्यार्थियों को एक साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा है. स्वीकृत पद 84 है. 30 कार्यरत हैं. 54 पद रिक्त है. 64 प्रतिशत पदाधिकारी व अनुदेशकों का अभाव है. प्राचार्य नहीं हैं. रांची आइटीआइ के प्रभारी प्राचार्य मो जियाल रसीद को बनाया गया है. ये सप्ताह या फिर महीने में एक दिन आते हैं.
सरकार को अवगत कराया है : उप प्रभारी प्राचार्य दीन मोहम्मद ने बताया कि समस्या से सरकार को अवगत करा दिया गया है. निर्णय सरकार को लेना है. अनुदेशकों की कमी है. लेकिन विद्यार्थियों को प्रक्षेत्र में सफलतापवरूक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. एनटीपीसी ने पांच अनुदेशक दिये.
दिन भर चली जांच : क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया ने शनिवार को आइटीआइ संस्थान का निरीक्षण किया. चेयरमैन पीएस चाकू ने एनटीपीसी में मशीनों के रखरखाव, स्टाफ ट्रेनिंग, नामांकन, कई विषयों पर जांच की है और रिपोर्ट दिल्ली लेकर गये. दिन भर चली जांच में पदाधिकारी व निदेशक हलकान रहे.