7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा का दीप जला रही हैं धर्म बहनें : फादर तोबियस

सिमडेगा : सामटोली स्थित उर्सुलाइन स्कूल परिसर में उर्सुलाइन धर्मबहनों के कार्यकाल के 200 वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को मिस्सा अनुष्ठान व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवस पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिमडेगा धर्मप्रांत के बिशप विंसेंट बरवा को गीत संगीत के बीच मंच तक लाया गया. मिस्सा अनुष्ठान बिशप विंसेंट […]

सिमडेगा : सामटोली स्थित उर्सुलाइन स्कूल परिसर में उर्सुलाइन धर्मबहनों के कार्यकाल के 200 वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को मिस्सा अनुष्ठान व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवस पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिमडेगा धर्मप्रांत के बिशप विंसेंट बरवा को गीत संगीत के बीच मंच तक लाया गया. मिस्सा अनुष्ठान बिशप विंसेंट बरवा ने किया.
पल्ली पुरोहित फादर तोबियस सहित अन्य ने उनका सहयोग किया. पल्ली पुरोहित फादर तोबियस ने उर्सुलाइन जुबली के अवसर पर सभी धर्मबहनों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि उर्सुलाइन की बहनें फादर लोंबट से प्रेरित होकर समाज सेवा में अपना जीवन लगा दिया. उर्सुलाइन की धर्म बहनों ने शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर समाज में शिक्षा का दीप जलाने का कार्य किया है, जो सराहनीय है. प्राचार्य सिस्टर बेरनादेत कुजूर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और समारोह के बारे में लोगों को बताया. उन्होंने कहा कि उर्सुलाइन की धर्म बहनों ने समाज को रौशनी दिखाने का कार्य किया. बिना भेदभाव के शिक्षा देने का काम कर रही हैं. कार्यक्रम में उपस्थित सभी सिस्टरों का स्वागत बुके प्रदान कर किया गया.
अतिथियों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर फादर जोन, फादर बरबट, अल्पसंख्यक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद सहित मसीही समाज के लोग काफी संख्या में मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सिस्टर सबिना, सिस्टर अनिता, सिस्टर राहिल, सिस्टर किरण, प्रतिमा व अनिमा के अलावा अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सरानीय योगदन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें