-कोर्रा थाना में गुंजा देवी ने आवेदन देकर संतोष गुप्ता पर लगाया आरोप
-एसपी के आदेश पर जांच में जुटे डीएसपी
हजारीबाग : कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी गुंजा देवी ने भाजपा के समर्थक संतोष गुप्ता पर मारपीट, मुंह पर गोबर फेंकने व सहयोगी महिलाओं के साथ बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कोर्रा थाना में आवेदन दिया है. गुंजा देवी ने आवेदन में कहा है कि वह गुरुवार को दोपहर 2.15 बजे प्रचार के लिए लाखे में भ्रमण कर रही थीं, उसी वक्त संतोष गुप्ता समर्थकों के साथ आये और भाजपा जिंदाबाद का नारा लगाते हुए मारपीट करने लगे.
गुंजा के अनुसार संतोष कह रहे थे कि यह क्षेत्र उनके समर्थकों का है. वह प्रचार करने से रोक रहे थे. उन्होंने सड़क से गोबर उठाकर अपशब्द कहा और मुंह पर गोबर लगा दिया और प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया. सहयोगी महिलाओं में हेमंती देवी, सुनीता गुप्ता समेत अन्य महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर डिप्टी मेयर प्रत्याशी आनंद देव, प्रदीप प्रसाद, जिलाध्यक्ष जवाहर लाल सिन्हा सहित कई कांग्रेसी नेता कोर्रा थाना पहुंचे और डीएसपी चंदन वत्स के समक्ष शिकायत की.
लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत चुनाव हो : घटना के बाद महापौर उम्मीदवार गुंजा देवी, उप-महापौर प्रत्याशी आनंद देव, प्रदीप प्रसाद, जवाहर लाल सिन्हा, विनोद सिंह, संजय गुप्ता आदि ने पत्रकार सम्मेलन किया. प्रदीप प्रसाद ने कहा कि लोकतंत्र के लिए यह घटना काला दिन है. चुनाव में हार जीत के लिए मारपीट प्रत्याशी से करना सही नहीं है. हम प्रशासन से शहर में लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने की मांग करते हैं. उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. जवाहर लाल सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है.
मेरी पत्नी वार्ड पार्षद प्रत्याशी रानी गुप्ता और कांग्रेस मेयर उम्मीदवार गुंजा देवी की रैली आमने-सामने थी. वह मेरे समर्थकों को कांग्रेस का समर्थक बता रही थीं, जिसका सिर्फ विरोध किया गया. मेयर प्रत्याशी का आरोप निराधार है.
संतोष गुप्ता, भाजपा नेता
इस घटना से भाजपा का कोई संबंध नहीं है. भाजपा मारपीट और नकारात्मक राजनीति पर विश्वास नहीं रखती है. लोकतांत्रित मूल्यों पर आधारित सकारात्मक और विकास की राजनीति करती है. ऐसी ओछी मानसिकता कांग्रेस की ही हो सकती है.
मनीष जायसवाल, विधायक
मारपीट व बदलसूकी का मामला गंभीर है. डीएसपी चंदन वत्स को पूरी घटना की जांच की जिम्मेवारी दी गयी है. आवेदन पर मामला दर्ज होगा.
अनीश गुप्ता, एसपी, हजारीबाग

