Advertisement
जीते, तो छात्र व कॉलेज हित में करेंगे काम
चुनाव एक लोकतांत्रिक प्रणाली: प्राचार्य हजारीबाग : मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में सोमवार को प्रत्याशियों से खुला संवाद का कार्यक्रम का आयोजन विवेकानंद सभागार में किया गया. यह कार्यक्रम छात्र संघ चुनाव में पहली बार मार्खम कॉलेज में आयोजित हुआ, जिसे विद्यार्थियों ने पसंद किया. इसमें चार पदों के लिए सभी 12 उम्मीदवार शामिल हुए. […]
चुनाव एक लोकतांत्रिक प्रणाली: प्राचार्य
हजारीबाग : मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में सोमवार को प्रत्याशियों से खुला संवाद का कार्यक्रम का आयोजन विवेकानंद सभागार में किया गया. यह कार्यक्रम छात्र संघ चुनाव में पहली बार मार्खम कॉलेज में आयोजित हुआ, जिसे विद्यार्थियों ने पसंद किया. इसमें चार पदों के लिए सभी 12 उम्मीदवार शामिल हुए. उम्मीदवारों ने सबसे पहले एक-एक कर अपना परिचय दिया. इसके बाद कहा कि जीते तो छात्र व कॉलेज हित में कार्य किये जायेंगे. उन्होंने अपनी भविष्य की योजनाएं भी बतायी. कार्यक्रम में उपस्थित कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रत्याशियों से सीधा प्रश्न किया.
जिसका जवाब प्रत्याशियों ने दिया. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य डॉ मिथलेश कुमार सिंह ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव एक लोकतांत्रिक प्रणाली है. उन्होंने उम्मीदवारों व मतदाताओं को आचार संहिता की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों के लिए प्रचार प्रसार का जगह कॉलेज में निर्धारित कर दी गयी है. प्रत्याशी हाथ से लिखा पर्चा का उपयोग करेंगे. छपे हुए पर्चे का प्रयोग नहीं करेंगे.
उन्होंने मतदाताओं से जागरूक करते हुए कहा कि मतदान का प्रयोग सभी मतदाता करें. कार्यक्रम में डॉ आरएन सिन्हा, डॉ एलएन मिश्रा, डॉ चंदन कुमार, डॉ अखिलेश्वर दयाल सिंह, डॉ आरके कर्ण, डॉ श्याम सिंह व चुनाव समन्वयक डॉ चंद्रशेखर सिंह समेत सभी शिक्षक व कॉलेज के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे.
आदिवासी छात्र संघ ने किया जनसंपर्क : आदिवासी छात्र संघ संत कोलंबा इकाई ने छात्र संघ चुनाव को लेकर कॉलेज में जनसंपर्क अभियान चलाया. केबी सहाय पार्क में बैठे छात्र-छात्राओं से उम्मीदवारों ने मुलाकात कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. मौके पर कई छात्र-छात्राओं ने आदिवासी छात्र संघ की सदस्यता ग्रहण की. संघ के सदस्यों ने संत कोलंबा कॉलेज के अलावा अन्नदा कॉलेज में भी जनसंपर्क अभियान चलाया. संगठन ने अपने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बबलू हेंब्रम से परिचय कराया. नरेश मुंडा ने सभी कॉलेजों में अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा करते हुए छात्र-छात्राओं की समस्याओं को दूर करने की बात कही.
उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को सभी सदस्य व उम्मीदवार मिल कर शपथ ली कि वर्ष 2018 में आदिवासी छात्र संघ को जिताना है. संघ के सदस्यों ने हुरहुरू, पतरातू, लाखे पंचायत में रह रहे विद्यार्थियों को अपने पक्ष में वोट देने के लिए प्रेरित किया. जनसंपर्क अभियान में जिला अध्यक्ष सरिता खाखा, सचिव विक्की धान, विजय टुडू, अनिल टोपो, अनिल बाड़ा, अमल एक्का, प्रेम टोप्पो समेत कई विद्यार्थी शामिल थे.
रीतेश व अनीष लड़ेंगे चुनाव : संत कोलंबा कॉलेज में अध्यक्ष रितेश कुमार यादव व सचिव अनीश राज के उम्मीदवारी का फैसला विभावि छात्र संघ शिकायत कोषांग में कर दिया है. इन दोनों उम्मीदवारों को वैद्य ठहराया गया है. दोनों प्रत्याशी अपने-अपने पदों पर चुनाव लड़ेंगे. यह जानकारी मुख्य चुनाव पदाधिकारी डॉ एसके सिन्हा ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement