Advertisement
29 कॉलेजों में आज से नामांकन
हजारीबाग : विभावि छात्र संघ चुनाव का नामांकन तीन एवं चार जनवरी को होगा. नामांकन दिन के 11 बजे से तीन बजे तक होगा. विभावि अंतर्गत पांच जिलों के कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव हो रहा है. पांच जनवरी को सभी नामांकनों की स्क्रूटनी होगी. छह जनवरी को उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. […]
हजारीबाग : विभावि छात्र संघ चुनाव का नामांकन तीन एवं चार जनवरी को होगा. नामांकन दिन के 11 बजे से तीन बजे तक होगा. विभावि अंतर्गत पांच जिलों के कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव हो रहा है.
पांच जनवरी को सभी नामांकनों की स्क्रूटनी होगी. छह जनवरी को उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. इसी तिथि को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जायेगी. चुनाव में चार पद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं संयुक्त सचिव के लिए नामांकन होगा.
विभिन्न छात्र संघ के उम्मीदवार अपना नामांकन करेंगे. 10 जनवरी को सभी कॉलेजों में मतदान होगा. वोटिंग वैलेट पेपर से होगा. वैलेट पेपर पर उम्मीदवारों का नाम अल्फावेटिकल रहेगा. चारों वैलेट पेपर अलग-अलग रंग के होंगे. चुनाव को लेकर विवि प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है.
29 कॉलेजों में होगा चुनाव : विभावि अंतर्गत 29 कॉलेजों में छात्र संघ का चुनाव होगा. इसमें पीजी समेत 28 कॉलेज शामिल हैं. मुख्य चुनाव पदाधिकारी डॉ एसके सिन्हा ने नामांकन को लेकर सभी जगह ऑब्जर्वर की नियुक्ति कर दी है.
ऑब्जर्वर कॉलेजों में नामांकन एवं स्क्रूटनी का कार्य देखेंगे. पीजी केंद्र के लिए डॉ बीपी सिंह को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है.संत कोलंबा कॉलेज के लिए डॉ इंद्रजीत कुमार, मार्खम कॉलेज के लिए डॉ मनोज कुमार, केबी महिला कॉलेज के लिए डॉ उषा सिंह, अन्नदा कॉलेज के लिए डॉ साहेब बहादुर, यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज के लिए डॉ मार्गेट लकड़ा, सीएन कॉलेज रामगढ़ के लिए डॉ बलवती मिंज, रामगढ़ कॉलेज एवं महिला मॉडल कॉलेज रामगढ़ के लिए डॉ बीके विश्वकर्मा, जेएम कॉलेज भुरकुंडा के लिए डॉ चंदन कुमार, जुबली कॉलेज भुरकुंडा के लिए डॉ सुजय कर्ण, पीटीपीएस कॉलेज पतरातू के लिए डॉ सुरेंद्र कुशवाहा, चतरा कॉलेज चतरा के लिए डॉ सत्येंद्र कुमार, वनांचल कॉलेज टंडवा के लिए डॉ सुशील कुमार सिंह, भद्रकाली कॉलेज के लिए डॉ विपिन कुमार, आरएनएम कॉलेज हंटरगंज के लिए डॉ विसमिल्ला खान, आदर्श कॉलेज राजधनवार के लिए डॉ कुसमुद्दीन अंसारी, सरिया कॉलेज के लिए डॉ रविकृष्ण, एलबी कॉलेज मिर्जागंज के लिए डॉ टीके राय, जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया के लिए डॉ गजेंद्र सिंह, आरएनवाईएम कॉलेज बरही के लिए डॉ एके अखौरी, गिरिडीह कॉलेज गिरडीह के लिए डॉ नीरज डांग, आरके महिला कॉलेज गिरिडीह के लिए डॉ संध्या प्रेम, पारसनाथ कॉलेज इसरी के लिए डॉ राजेंद्र मिस्त्री, झारखंड कॉलेज डुमरी के लिए डॉ उमेंद्र सिंह एवं सूर्यमुखी दिनेश आर्युवैदिक कॉलेज रांची के लिए डॉ सीटीएन सिंह की नियुक्ति ऑबर्जवर के तौर पर की गयी है. इनसे नामांकन एवं स्क्रूटनी से संबंधित पूरी रिपोर्ट मांगी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement