शहर व कस्बा रोशनी से सराबोर
Advertisement
उत्सव. श्रद्धा व उल्लास के साथ हजारीबाग में मना दीपोत्सव का पर्व
शहर व कस्बा रोशनी से सराबोर दीपावली श्रद्धा व उल्लास के साथ गांव व शहर में मनायी गयी. घर-घर दीये जले, लक्ष्मी का आह्वान किया गया. श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगी व एक दूसरे को बधाई दी. शहर व कस्बे में प्रतिमा स्थापित कर काली पूजा भी श्रद्धालुओं ने की. शाम से लेकर देर […]
दीपावली श्रद्धा व उल्लास के साथ गांव व शहर में मनायी गयी. घर-घर दीये जले, लक्ष्मी का आह्वान किया गया. श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगी व एक दूसरे को बधाई दी. शहर व कस्बे में प्रतिमा स्थापित कर काली पूजा भी श्रद्धालुओं ने की. शाम से लेकर देर रात तक पूजा का दौर चलता रहा. लोगों ने माता के समक्ष नतमस्तक हो परिवार के लिए खुशियां मांगी. उल्लासमय पर्व पर जहां बड़े पूजा-पाठ में लीन रहे, बच्चों ने भी पटाखा फोड़ खुशियों का इजहार किया.
हजारीबाग : हजारीबाग में लक्ष्मी पूजा व काली पूजा के साथ दीपावली उत्सव मनाया गया. आतिशबाजी की गूंज व दीपोत्सव से शहर व गांव जगमगा उठा. घर-घर में लक्ष्मी-गणेश की पूजा हुई. वहीं काली पूजा भक्ति भाव के साथ मंदिरों में देर रात की गयी. श्मशान महाकाली पूजा भी भी भक्ति के साथ की गयी. वहीं प्रसाद का वितरण हुआ. बाबा भूतनाथ मंडली न्यास मुक्तिधाम की ओर से विधान विधान से पूजा संपन्न कराये गये. श्री रामकृष्ण शांति आश्रम में भी मां काली की पूजा हुई.
सदर विधायक मनीष जायसवाल व बरही के कांग्रेस विधायक मनोज यादव ने एक साथ दीपावली उत्सव की खुशियां बांटी. मनीष जायसवाल के आवास पर दोनों ने दीये जलाये. पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल व विधायक के परिवार शामिल हुए. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं व शहर के गण्यमान्य लोग भी उपस्थित हुए. इधर, शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement