डीएसपी चंदन वत्स ने प्रेस वार्ता में बताया कि तीन लाख 70 हजार का फरजी ड्राफ्ट बना कर हुंडई कार खरीदने के लिए हजारीबाग हुंडई एजेंसी को दिया गया और आइकॉन कार एजेंसी से खरीद लिया.
Advertisement
फरजी डीडी बना कर खरीदी कार, गिरफ्तार
हजारीबाग: एक्सिस बैंक का फरजी डीडी बना कर हुंडई कंपनी के आई कॉन कार खरीदने के मामले में एक व्यक्ति को सदर पुलिस ने सिमरिया से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पिंटू कुमार शर्मा गया जिले के दीवनिया बाराचट्टी का रहनेवाला है. पुलिस ने पिंटू को कार सहित चतरा जिले के सिमरिया स्थित उसके ससुराल से […]
हजारीबाग: एक्सिस बैंक का फरजी डीडी बना कर हुंडई कंपनी के आई कॉन कार खरीदने के मामले में एक व्यक्ति को सदर पुलिस ने सिमरिया से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पिंटू कुमार शर्मा गया जिले के दीवनिया बाराचट्टी का रहनेवाला है. पुलिस ने पिंटू को कार सहित चतरा जिले के सिमरिया स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार किया.
डीएसपी चंदन वत्स ने प्रेस वार्ता में बताया कि तीन लाख 70 हजार का फरजी ड्राफ्ट बना कर हुंडई कार खरीदने के लिए हजारीबाग हुंडई एजेंसी को दिया गया और आइकॉन कार एजेंसी से खरीद लिया.
क्या है मामला : डीएसपी ने बताया कि हजारीबाग हुंडई कंपनी द्वारा एक्सिस बैंक काे दिया हुआ ड्राफ्ट जब बैंक द्वारा फरजी साबित हुआ तो प्रबंधक मानव प्रसाद ओम श्री साईं हुंडई नूरा रोड हजारीबाग द्वारा लोहसिंघना टीओपी में कांड संख्या 729-17, जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया गया. डीएसपी ने कहा कि कार बिहार औरंगाबाद के नवी नगर निवासी अजीत कुमार सिंह पिता देवनारायण सिंह के नाम से खरीदी गयी थी. अपना वोटर आइडी कार्ड अजीत कुमार सिंह फरजी प्रस्तुत किया था. जांचोपरांत कार मालिक पिंटू कुमार शर्मा निकला. जो बाराचट्टी गया का रहनेवाला है. इसके गिरोह में कितने लोग शामिल हैं इसकी जांच हजारीबाग पुलिस कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement