30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग का हवाई अड्डा राष्ट्रीय स्तर का होगा : जयंत सिन्हा

हजारीबाग: केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि हजारीबाग हवाई अड्डा राष्ट्रीय स्तर का होगा. इससे हजारीबाग में रोजगार के साधन बढ़ेंगे. कई बड़ी कंपनियों का आना अब आसान हो जायेगा. हवाई अड्डा बनने से हजारीबाग समेत आसपास के क्षेत्रों का विकास होगा. 70 साल से हजारीबाग के लोग वाई अड्डा का […]

हजारीबाग: केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि हजारीबाग हवाई अड्डा राष्ट्रीय स्तर का होगा. इससे हजारीबाग में रोजगार के साधन बढ़ेंगे. कई बड़ी कंपनियों का आना अब आसान हो जायेगा. हवाई अड्डा बनने से हजारीबाग समेत आसपास के क्षेत्रों का विकास होगा.

70 साल से हजारीबाग के लोग वाई अड्डा का इंतजार कर रहे हैं. राज्य सरकार ने हवाई अड्डा निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण व मुआवजा के लिए 195 करोड रुपये की राशि स्वीकृत की है. जमीन अधिग्रहण होते ही केंद्र सरकार नगर विमानन विभाग हवाई अड्डा का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.
हवाई मार्ग विकास की मुख्य कड़ी: जयंत सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता है कि हवाई चप्पल पहनने वाले लोग भी हवाई सफर करे. छोटे शहरों को हवाई पट्टी से जोड़ना लक्ष्य है. हजारीबाग झारखंड का सबसे पुराने कमिश्नरी में से एक है. यहां हवाई अड्डा की आवश्यकता 1951-52 से महसूस की गयी, लेकिन हवाई अड्डा नहीं बन पाया. श्री जयंत सिन्हा ने कहा कि किसी भी शहर के विकास के लिए रोड, रेल लाइन और हवाई मार्ग महत्वपूर्ण कड़ी होती है. हजारीबाग लोकसभा का सांसद बनने के बाद पूरे क्षेत्र में विकास औद्योगिक, कृषि आधारित उद्योग और शैक्षणिक तीनों क्षेत्रों में काम हुए हैं.
कई परियोजनाओं को स्वीकृति: उन्होंने कहा कि जिस तरह यशंवत सिन्हा ने हजारीबाग को रेलवे लाइन से जोड़ा. यहां हवाई मार्ग की कमी थी, उसे भी पूरा करा लिया जायेगा. मेडिकल कॉलेज का भी निर्माण कार्य शुरू हो गया है. बरही गौरियाकरमा में कृषि विश्वविद्यालय का भी निर्माण कार्य चल रहा है. हजारीबाग रिंग रोड का भी काम शीघ्र शुरू होनेवाला है. कई पावर प्लांट, कोल आधारित उद्योग और विश्वविद्यालयों के कारण हजारीबाग का संपूर्ण विकास होगा. जयंत सिन्हा ने कहा कि हजारीबाग को ग्रीन सीटी बनाने के लिए भी काम हो रहा है. सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट परियोजना को झारखंड सरकार के कैबिनेट से स्वीकृति मिल गयी है. इस योजना के तहत हजारीबाग के गंदगी का समुचित इस्तेमाल और पर्यावरण को बेहतर बनाया जायेगा. श्री सिन्हा ने कहा कि कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कई विकास के काम प्राथमिकता के आधार पर कराये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें