17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा के किये गये हैं पुख्ता प्रबंध : उपायुक्त

चतरा : डीसी संदीप सिंह व एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर विधि-व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है. लोग पूजा के दौरान शांति-व्यवस्था बनाये रखे. डीसी व एसपी ने डीआरडीए प्रशिक्षण भवन में बुधवार को दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर दंडाधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों […]

चतरा : डीसी संदीप सिंह व एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर विधि-व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है. लोग पूजा के दौरान शांति-व्यवस्था बनाये रखे. डीसी व एसपी ने डीआरडीए प्रशिक्षण भवन में बुधवार को दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर दंडाधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को ड्रेस कोड उपलब्ध कराया.
डीसी ने कहा कि जिले में 141 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्त की गयी है, जिसमें 25 को सुरक्षित रखा गया है. 850 सुरक्षा बल तैनात किये गये है. सभी को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक दो घंटे पर कंट्रोल रूम में फोन कर वस्तु स्थिति की जानकारी दें. सभी बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गयी है. लापरवाही बरतने वालों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

स्कॉट गाइड व एनसीसी कैडरों को भी पूजा पंडालों में तैनात किया गया है. डीसी ने कहा कि 16 पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं, जिसकी मॉनिटरिंग एसी करेंगे. साथ ही डायल 100 को भी चालू कर दिया गया हैं. उक्त नंबर पर विधि-व्यवस्था व बिजली से संबंधित शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. अग्निशमन कार्यालय के मोबाइल नंबर 9304953435 पर सूचना दी जा सकती है. 30 से दो अक्तूबर तक जिले में शराबबंदी रहेगी. पुलिस के सहयोग से उत्पाद विभाग अभियान चला रहा है. हुकिंग कर अवैध तरीके से बिजली जलानेवाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को हर फोन को रिसीव करने का निर्देश दिया है. एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि पंडाल के अध्यक्ष व सचिव पुलिस के साथ समन्वय बना कर कार्य करें. पुलिस अपनी व्यवस्था से संतुष्ट है, लेकिन किसी भी संभावना को लेकर मुस्तैद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें