प्लेसमेंट के लिए विद्यार्थियों को लिखित एवं मौखिक परीक्षा देनी होगी. 31 अगस्त को दिन के 11 बजे से ट्राइका फर्मा कंपनी विभावि आयेगी. बीएससी परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास और अंग्रेजी बोलने व लिखने की क्षमता रखनेवाले विद्यार्थी बायोडाटा के साथ प्लेसमेंट सेल के कार्यालय में संपर्क कर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं. सात सितंबर को शिक्षकों की नियुक्ति के लिए रॉयल आर्चट, इंटरनेशनल द्वारा साक्षात्कार लिया जायेगा. इसमें पीजीटी, बोटनी, गणित, कंप्यूटर डिग्रीधारी समेत बीएड के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं. नियुक्ति गया, रांची व बरही शाखा के लिए होगी.
आठ सितंबर को स्थानीय कंपनी की ओर से फील्ड ऑफिसर के लिए साक्षात्कार लिया जायेगा. इसमें बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी व एमकॉम के छात्र भाग ले सकते हैं. 15 सितंबर को चिन्मया विद्यालय बोकारो के लिए गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, इतिहास, राजनीति शास्त्र, हिंदी, संस्कृत व वाणिज्य के पदों के लिए साक्षात्कार होगा. इसमें बीएड पास को प्राथमिकता दी जायेगी.