बड़कागांव: महूदी पहाड़ स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर प्रांगण में सावन पूर्णिमा के अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया गया. इसमें बड़कागांव के 83 गांव के अलावा हजारीबाग ,धनबाद, रांची, रामगढ़ ,कोडरमा ,टंवा, केरेडारी, चतरा से आकर लाखों शिव भक्तों ने जल चढ़ाया. साथ ही यज्ञ मंडप में हवन कराया गया.
हवन यज्ञ में दामोदर प्रसाद मेहता ,जय शंकर मेहता, विशेश्वर महतो, बुद्धिनाथ महतो, द्वारका महतो, हुलास प्रसाद दांगी, सुखदेव महतो, कंचन महतो, सुरेश महतो, जयनंदन महतो, धर्मनाथ महतो ,मिट्ठू दयाल, महतो, दर्शन कुशवाहा, महेश कुमार, श्रावणी मेला समिति के अध्यक्ष मनोहर सिन्हा ,सचिव कामेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष बालेश्वर महतो, गणपति महतो, दिनेश महतो ,हरिदयाल महतो ,रामचंद्र महतो, डॉक्टर रघुनंदन महतो ने मेले को शांतिपूर्वक सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी. इन सदस्यों ने 48 घंटे तक अखंड कीर्तन किया. महुदी पहाड़ के रानी तालाब के पास एवं बुढ़वा महादेव मंदिर के प्रांगण में मेला लगा.
पहाड़ों की वादियों में गूंजता रहा बोल बम : शिवभक्त रानी तालाब एवं डुमारो नदी में स्नान कर जल लेकर 500 मीटर ऊंचे पहाड़ पर बोल बम, बाबा के दुवरिया दूर है, जाना जरूर है आदि नारों के साथ बुढ़वा महादेव मंदिर पहुंचे. जहां भक्तों ने शिवलिंग पर जल चढ़ाये. उसके बाद माता पार्वती, भगवान गणेश, कार्तिक, हनुमान मंदिर एवं निमि छत्तर की पूजा-अर्चना की. भक्तों ने राजा दलेल सिंह के किले, छगरी – गोदरी गुफा , द्वारपाल , गुफा डुमारो जलप्रपात ,बंदर चुवा, जलप्रपात ,डुमारो गुफा भी देखा. शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए बरकागांव पुलिस तैनात थी.