14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहशत: ग्रामीण इलाके में हाथियों का उत्पात जारी, घरों व स्कूलों को नुकसान

हजारीबाग: जंगली हाथियों का उत्पात जिले के कई गांवों में जारी है. हाथियों के झुंड ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीतागढ़ पहाडी के आसपास जंगल के निकट गांवों में उत्पात मचाया. दुग्धा गांव स्थित नव प्राथमिकी विद्यालय में चार जुलाई को हाथी ने चार दरवाजों को तोड़ दिया और एक क्विंटल चावल खा गये. वहीं […]

हजारीबाग: जंगली हाथियों का उत्पात जिले के कई गांवों में जारी है. हाथियों के झुंड ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीतागढ़ पहाडी के आसपास जंगल के निकट गांवों में उत्पात मचाया. दुग्धा गांव स्थित नव प्राथमिकी विद्यालय में चार जुलाई को हाथी ने चार दरवाजों को तोड़ दिया और एक क्विंटल चावल खा गये. वहीं विद्यालय के कुर्सी-टेबल को नुकसान पहुंचाया. अन्य सामान को भी बर्बाद कर दिया.

वहीं विद्यालय की रसोइया संगीता मसोमात के घर की दीवार तोड़ चावल खा गये. इसकी सूचना ग्रामीणों ने मुफस्सिल थाना प्रभारी को दी. थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी. थाना प्रभारी सुमन कुमार दल बल के साथ सीतागढ़ पहुंचे. ग्रामीणों ने मशाल जला कर और टीना बजाकर हाथियों को भगाया. रात भर ग्रामीण दहशत में रहे ग्रामीणों के अनुसार झुंड में सात-आठ हाथी हैं. मुखिया अरुण गोप, उमेश प्रसाद, चौकीदार सोनू पासवान समेत कई ग्रामीण रात मे वन विभाग को इसकी जानकारी दी.
झुंड से बिछड़ा एक हाथी
झुंड से बिछड़ कर एक हाथी भटक कर डेमोटांड़ जंगल होते हुए एनएच 33 पार कर गणेशी टांड-हुपाद जंगल चला गया. इस हाथी ने डेमोटांड के पास एक बंद गुमटी को पलट दिया. हरहद पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार ने जानकारी वन विभाग को दी है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें