Advertisement
तालाब में डूबने से तीन सगे भाइयों की मौत
इटखोरी : एरकी गांव के धोबनी तालाब में बुधवार को दिन के 10 बजे डूबने से तीन सगे भाइयों की मौत हो गयी. तीनों बच्चे एरकी गांव के ही मुंशी रविदास के पुत्र थे. मृत बच्चों में सोनू कुमार (12 वर्ष), सचिन कुमार (10 वर्ष) और सौरव कुमार (8 वर्ष) हैं. तीनों बच्चों को तालाब […]
इटखोरी : एरकी गांव के धोबनी तालाब में बुधवार को दिन के 10 बजे डूबने से तीन सगे भाइयों की मौत हो गयी. तीनों बच्चे एरकी गांव के ही मुंशी रविदास के पुत्र थे. मृत बच्चों में सोनू कुमार (12 वर्ष), सचिन कुमार (10 वर्ष) और सौरव कुमार (8 वर्ष) हैं. तीनों बच्चों को तालाब से निकाल कर ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मुंशी रविदास के घर का चिराग ही बुझ गया. तीनों बच्चे एरकी स्कूल में ही पढ़ते थे. वे बुधवार को स्कूल नहीं गये थे. मां सुमा देवी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उसे विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उसके तीनों पुत्र अब इस दुनिया में नहीं रहे. मृत बच्चों के पिता मुंशी रविदास भी 15 दिन पहले चेन्नई मजदूरी करने गये थे.
उन्हें फोन से यह सूचना दी गयी. कैसे डूबे बच्चे
जानकारी के अनुसार, तीनों भाई शौच के लिए तालाब के पास गये थे. आशंका जतायी जा रहा है कि किसी एक बच्चे का पैर फिसल गया होगा और वह तालाब में गिर गया. उसे बचाने के लिए दोनों भाई भीतालाब में गये होंगे. इस दौरान डूबने से तीनों की मौत हो गयी. एक बच्चे का पैंट खुला हुआ पाया गया था. इसको लेकर घटना का अंदाजा लगाया जा रहा है.
मां ने ही देखा शवों को
तीनों बच्चों की मां सुमा देवी महिला मंडल का पैसा जमा करने गयी थी. घर लौटने के बाद वह बच्चों को खोजने लगी. पड़ोसियों के घर में बच्चे नहीं मिले, तो तालाब की तरफ गयी. बच्चों के पैर का निशान देख कर तालाब के किनारे पहुंच रोने लगी. रोने की आवाज सुन कर अगल-बगल के लोग जमा हुए. इसके बाद शवों को निकाला गया.
स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे
घटना की सूचना मिलते सीओ रंजीत लोहरा, बीडीओ नितिन शिवम गुप्ता, थाना प्रभारी अशोक राम,बीस सूत्री अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि मकसूद आलम आदि स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement