Advertisement
गिरफ्तारी की मांग
हजारीबाग. चौपारण थाना कांड संख्या 125-17 में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं करने की शिकायत वादी भगन यादव ने डीजीपी के जन शिकायत कोषांग ने की है. आवेदन में कहा गया है कि उनकी पुत्री सावित्री देवी की हत्या ससुराल में 13 जून को दहेज के कारण कर दी गयी. प्राथमिकी के बाद मृतका के […]
हजारीबाग. चौपारण थाना कांड संख्या 125-17 में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं करने की शिकायत वादी भगन यादव ने डीजीपी के जन शिकायत कोषांग ने की है. आवेदन में कहा गया है कि उनकी पुत्री सावित्री देवी की हत्या ससुराल में 13 जून को दहेज के कारण कर दी गयी. प्राथमिकी के बाद मृतका के पति को पुलिस ने जेल भेजा, लेकिन एक माह गुजरने के बाद भी अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. सभी नामजद आरोपी खुलेआम घुम रहे हैं. आवेदन में कहा गया है कि आरोपियों की ओर से धमकी भी दी जा रही है. पहले भी भगन यादव ने मुख्यमंत्री जन संवाद, राज्यपाल, महिला आयोग से गुहार लगा चुके हैं.
भक्ति एलबम का विमोचन
हजारीबाग. हजारीबाग के प्रतिष्ठित संस्थान श्रीकांत मैथेमेटिक्स में सावन भक्ति एलबम कैसेट का विमोचन हुआ. हमहूं देवघर जाइब नामक एलबम के निर्माता पीयूष और आदित्य सिंह हैं. इन दोनों ने ही अपने स्वर से भक्ति एलबम को सजाया है. गुरुकुल कोचिंग के निदेशक जेपी जैन, संजय तिवारी, श्रीकांत मैथेमेटिक्स के निदेशक सीके पांडेय ने विद्यार्थियों को कई टिप्स दिये. मौके पर पुष्कर कुमार, अभिषेक पांडेय, मृत्युंजय सिंह, विकास यादव, विक्रम सोनी, शशि सिंह, अमन पांडेय, आर्यन पांडेय, नवीन सिन्हा, टुनटुन सिंह, रितिक एवं कई विद्यार्थी उपस्थित थे.
सम्मेलन 29 से
बरही. जन संस्कृति मंच का 15वां राष्ट्रीय सम्मेलन 29 से 31 जुलाई विद्यापति भवन पटना में होगा. इस अवसर पर होनेवाले कवि सम्मेलन का उदघाटन हजारीबाग के प्रसिद्ध कवि शंभु बादल करेंगे. इसमें झारखंड के कई कवि शामिल होंगे. कवि निर्मला पुतुल, अनुज सुगुन, महादेव टोप्पो आदि कविता का पाठ करेंगे.
रुद्राभिषेक आज
कटकमसांडी. कटकमसांडी चौक स्थित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक 24 जुलाई को होगा. यह जानकारी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा ने दी. उन्होंने बताया कि रुद्राभिषेक का आयोजन विधायक मनीष जायसवाल एवं हजारीबाग के पूर्व जिप सदस्य ब्रजकिशोर जायसवाल की ओर से किया जा रहा है. कार्यक्रम में 101 शिवभक्त कलश यात्रा में शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement