13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग: बनासो के धार्मिक स्थल में तोड़फोड़, एक गिरफ्तार, विष्णुगढ़ में धारा 144 लागू

विष्णुगढ़ में धारा 144 लागू विष्णुगढ़ : हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बनासो में शुक्रवार की सुबह एक धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की गयी. लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. दो अन्य भागने में सफल रहे. धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की. घटना के बाद लोग उग्र हो […]

विष्णुगढ़ में धारा 144 लागू
विष्णुगढ़ : हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बनासो में शुक्रवार की सुबह एक धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की गयी. लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. दो अन्य भागने में सफल रहे.
धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की. घटना के बाद लोग उग्र हो गये और सड़क जाम कर कर दी. वहीं एक ठेले में आग लगा दी. पुलिस प्रशासन की पहल पर जाम को हटाया गया. लोगों ने दुकानें भी बंद रखीं. घटना की जानकारी मिलते ही डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी अनूप बिरथरे, एसडीओ शब्बीर अहमद विष्णुगढ़ पहुंचे. विष्णुगढ़ में धारा 144 लगा दी गयी है. वहीं पुलिस के जवानों ने बनासो में फ्लैग मार्च किया, जिसके बाद माहौल को शांत किया जा सका.
गिरफ्तार युवक मानसिक रूप से बीमार: एसपी अनूर बिरथरे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. मामले की जांच की जा रही है.
जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक : शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर डीसी-एसपी ने जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों के साथ बैठक की. इस मौके पर डीसी रविशंकर शुक्ला ने कहा कि शांति बनाये रखने में विष्णुगढ़ के लोग मदद करें. एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी के आधार पर उपद्रवी चिह्नित किये जायेंगे.
क्या है मामला
बनासो स्थित धार्मिक स्थल के रात्रि प्रहरी बंशी पासवान, छोटू ठाकुर, सोहर बंगाली ने बताया कि शुक्रवार की तड़के तीन लोग गेट तड़प कर परिसर में घुस आये. इसके बाद तोड़फोड़ करने लगे. उन लोगों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. तीनों प्रहरी ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दो भागने में सफल रहे. पकड़ा गया युवक बनासो का ही रहनेवाला है. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें