बरही. बरही पुलिस ने रविवार को सूचना के आधार कार (यूपी70सीवाइ-9444) से 102 किलो ग्राम डोडा बरामद किया. यह जानकारी बरही डीएसपी अजित कुमार विमल व बरही थाना प्रभारी विनोद कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह करीब 9:30 बजे पुलिस अधीक्षक हजारीबाग से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार संदेहास्पद वस्तु लेकर बरही की ओर जा रही है. इस सूचना पर पुलिस बरही चौक पहुंची व वाहन जांच शुरू की. इसी क्रम में सुबह करीब 10.05 बजे उक्त कार बरही चौक पहुंची. पुलिस ने चालक को रुकने को कहा, लेकिन चालक कार तेज रफ्तार में भगाने लगा. पुलिस ने पीछा किया, तो चालक कार को हरिनगर गली में छोड़कर भाग निकला. डीएसपी की निगरानी में कार की जांच में उसमें सात बोरा डोडा बरामद हुआ. जिसका वजन 102 किलो ग्राम पाया गया. कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार बिमल, थाना प्रभारी बिनोद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक हरेंद्र कुमार सिंह समेत थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. मामले में उक्त कार के चालक व मालिक के विरुद्ध बरही थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर इसमें संलिप्त लोगों का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

