12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में शराबबंदी के बाद माफिया सक्रिय

जब्त . चौपारण में थम नहीं रहा है शराब के अवैध कारोबार का धंधा अवैध देसी-विदेसी शराब का हो रहा है कारोबार चौपारण : प्रखंड में अवैध शराब का कारोबार थम नहीं रहा है. जीटी रोड से लेकर गांव तक अवैध देसी-विदेशी शराब के करोबार की मंडी चौपारण बनता जा रहा है. यह कारोबार बिहार […]

जब्त . चौपारण में थम नहीं रहा है शराब के अवैध कारोबार का धंधा
अवैध देसी-विदेसी शराब का हो रहा है कारोबार
चौपारण : प्रखंड में अवैध शराब का कारोबार थम नहीं रहा है. जीटी रोड से लेकर गांव तक अवैध देसी-विदेशी शराब के करोबार की मंडी चौपारण बनता जा रहा है. यह कारोबार बिहार में शराबबंदी के बाद शुरू हुआ है. चौपारण में शराब माफिया का एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है, जिसके माध्यम से कई मार्गों से बिहार तक शराब भेजी जाती है.
विश्वसनीय सूत्रों की मानें, तो आये दिन किसी न किसी जनसमस्या को लेकर थाना का चक्कर लगानेवाले कई लोगों का नेटवर्क शराब माफियाओं से जुड़ा है. भगहर, कंकरोला, बुकड के जंगल में यह करोबार कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है. इस गौरखधंधे में चौपारण से अधिक बिहार के लोग जुड़ चुके हैं.
विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ पुलिस ने विष्णुगढ़-बगोदर पथ पर स्थित बंबइया मोड़ के पास मंगलवार को गैलन में भरी 20-30 लीटर देसी शराब जब्त की है. उक्त शराब को मोटरसाइकिल से ले जाया जा रहा था, जिसे विभिन्न होटलों में पहुंचाना था. पुलिस ने शराब के साथ बाइक भी जब्त कर ली है. इस मामले में नौवाडीह गांव निवासी अर्जुन मंडल (पिता-स्व रामप्रसाद महतो) को गिरफ्तार किया गया है. एएसपी एहतेशाम वकारीब ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी. नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई.
शाम होती ही सक्रिय हो जाते हैं माफिया
प्रखंड में सूर्यास्त होते ही शराब तस्कर जीटी रोड पर सक्रिय हो जाते हैं. इसके बाद शराब भेजने का खेल शुरू हो जाता है. गिरोह में शामिल कुछ लोग पुलिस की गतिविधि पर नजर रखे रहते हैं. मौका मिलते ही शराब से लदी गाड़ी सीमा पार भेज देते हैं
.
दर्जन भर गाड़ियां हो चुकी है जब्त
शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस हालांकि सक्रिय है. जब से बरही में डीएसपी का कमान मनीष कुमार एवं चौपारण में थानेदार का कमान सुदामा कुमार दास ने संभाला है, चौपारण पुलिस के ने छोटी-बड़ी मिलाकर शराब से लदी आठ गाड़ियों को जब्त किया है. वहीं भारी मात्रा में अंगरेजी व देसी शराब की भी बरामदगी हुई है. वहीं कई शराब तस्करों व वाहन चालकों को जेल भी भेजा गया है. जीटी रोड पर सबसे बड़ा अंगरेजी एवं पाउच शराब की मंडी पांडेबारा में है. यहां से सेल्हरा, रामपुर होकर शराब बिहार भेजी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें