19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीएम कॉलेज के 10 विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय युवा संसद के लिए चयन

इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडली में विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग से डॉ गंगानंद सिंह, डॉ नीरज दाग, डॉ अशोक राम, डॉ कनक रागिनी, डॉ संध्या कुमारी ने अपना-अपना निर्णय देकर युवाओं का हौसला बढ़ाया.

इचाक. जीएम महाविद्यालय इचाक के 10 विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय युवा संसद के लिए किया गया. 23 मार्च को महाविद्यालय परिसर में आयोजित जिला नोडल स्तरीय विकसित भारत युवा संसद पर एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर युवा संसद का आयोजन किया गया था, जिसमें 10 विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तर पर हुआ. इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडली में विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग से डॉ गंगानंद सिंह, डॉ नीरज दाग, डॉ अशोक राम, डॉ कनक रागिनी, डॉ संध्या कुमारी ने अपना-अपना निर्णय देकर युवाओं का हौसला बढ़ाया. चयनित युवाओं में आरजू प्रवीण, नूपुर माला, स्नेहा सिंह, आयुष सिन्हा, शौर्य कुमारी, सिंपल कुमारी, अदिति कुमारी, रुचि कुमारी, हिमांशु कुमार, खुशबू कुमारी शामिल हैं. प्राचार्य विनय कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं के लिए कहा था उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाये. वे युवाओं में आशा और उम्मीद देखते थे. सचिव शंभु कुमार ने कहा कि अपनी मंजिल को पाने के लिए हमारी आवश्यकता जब भी पड़े, हम आपके साथ खड़े रहेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय प्रभारी पंकज कुमार, नोडल अधिकारी उमेश ठाकुर, रत्नेश कुमार राणा एवं सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel