केरेडारी. केरेडारी में बिरसा हरित ग्राम योजना (मनरेगा) के तहत शनिवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन हुआ. उदघाटन प्रमुख सुनीता देवी, बीडीओ विवेक कुमार, सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल, उप प्रमुख अमेरिका महतो, बीपीओ सुमन कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष दिनेश साव ने किया. मेला में सभी किस्म के आम की प्रदर्शनी लगायी गयी. इसके अलावे दो स्टॉल अमरूद व नींबू के भी थे. मेला में 10 सफल किसानों सुषमा जोहानी खाखा, नारायण तिवारी, रामबीर महतो, प्रदीप महतो, महादेव सिंह, जागेश्वर साव, मुकुट तिर्की, योगिता कुमारी, विश्वनाथ महतो व चंद्रदेव साव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर कर्मचारी साव, पंकज साहा, मुखिया जितनी देवी, हितनारायन साव, पंसस सुरेश भुइयां, शेरू सिंह समेत कई लोग शामिल थे.
लाभुकों ने लगायी आम की प्रदर्शनी
कटकमसांडी. प्रखंड स्तरीय आम उत्सव सह बागवानी मेला का उदघाटन प्रमुख संगीता, बीडीओ पूजा कुमारी व सीओ अनिल कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सभी पंचायत के लाभुकों ने आम की प्रदर्शनी लगायी. सीओ ने कहा कि किसानों की रुचि आम बागवानी की ओर बढ़ रही है. किशोरी राणा ने किसानों से अधिक से अधिक आम बागवानी लगाने पर जोर दिया. मौके पर मनरेगा बीपीओ गोपाल प्रसाद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनीराम महतो, रोजगार सेवक लखन पासवान, मनोज मेहता, कामेश्वर पांडेय उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

