डुमरी. काथलिक युवा संघ नवाडीह के तत्वाधान नवाडीह चर्च परिसर में मंगलवार को नवाडीह पल्ली युवा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में 43 गांवों के युवा प्रतिनिधियों समेत काफी संख्या में ख्रीस्त विश्वासियों ने भाग लिया. समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि फादर पिंगल कुजूर व विशिष्ट अतिथि फादर देवनीश एक्का, सिस्टर वेरनासिया, मुखिया चेतन लाल मिंज व सेवानिवृत शिक्षक विंसेंट लकड़ा ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. मुख्य अतिथि फादर पिंगल कुजूर ने कहा कि युवा किसी समाज व राष्ट्र की शक्ति होते हैं. युवा यदि सही दिशा में अपनी ऊर्जा का उपयोग करें, तो देश व समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है. उन्होंने युवाओं को नशापान से दूर रहने, शिक्षा पर विशेष ध्यान देने तथा सामाजिक व धार्मिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया. विशिष्ट अतिथि फादर देवनीश एक्का ने कहा कि युवा दिवस का उद्देश्य युवाओं को समाज व कलीसिया की मुख्यधारा से जोड़ना तथा उनके जीवन में अनुशासन, शिक्षा व सेवा की भावना विकसित करना है. यह दिवस युवाओं को आत्मविश्वास, नेतृत्व व सामूहिकता की भावना को प्रेरित करता है. युवा प्रतिनिधियों के बीच धार्मिक, बाइबल, पल्ली व चर्च संबंधित क्विज करायी गयी, जिसमें प्रथम मझगांव, द्वितीय ख्रीस्तनगर, तृतीय स्थान पर भागीटोली व हड़सरी सेमरटोली गांव रहा. इससे पूर्व युवा मंडलियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मंच संचालन युवा संघ के अध्यक्ष गुलशन बरवा ने किया. मौके पर राजेश्वर एक्का, लिविन टोप्पो, ज्योति कुजूर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

