गुमला. गुमला में रविवार को चैत्र नवरात्रि के नौवां दिन नौ कन्याओं की पूजा की गयी. कहा जाता है कि मां सिद्धिदात्री की पूजा का विशेष महत्व है. जिससे सभी मनोकामनाएं पूरी होने की मान्यता है. मौके पर हवन यज्ञ भी हुआ. गुमला शहर के पालकोट रोड स्थित आध्या शक्ति के पूजा पंडाल में मुख्य यजमान रमेश कुमार चीनी की उपस्थिति में विधि विधान के साथ नौ कन्याओं की पूजा की गयी. पहले सभी कन्याओं के माथे में टिका लगाकर आरती उतारी गयी. इसके बाद धार्मिक अनुष्ठान के अनुसार प्रसाद के रूप में कई तरह के पकवान परोसा गया. मुख्य पुजारी तारा बाबा अमित कुमारी पुरी ने कहा है कि मां सिद्धिदात्री की पूजा का विशेष महत्व है. मां सिद्धिदात्री नवदुर्गा का नौवां और अंतिम स्वरूप हैं. मां सिद्धिदात्री की पूजा से सभी नौ देवियों के पूजन का फल मिलता है. आज भगवान राम का जन्मोत्सव भी है. मां सिद्धिदात्री और भगवान राम की पूजा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन के सभी संकटों का निवारण होता है. मौके पर अध्यक्ष दुर्जय पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक वर्मा काजू, उपाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, मनीष केशरी, सचिव रोहित राज, सह सचिव विकास सिंह राजपूत, अभय सिंह, अमित जायसवाल, उप सचिव नवनित केसरी, आर्यन राज गुप्ता, विकास साहू, राहुल प्रसाद, कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार गुप्ता, अमित सिंह, सुभाष जायसवाल, मनीष कुमार, उमंग राज जायसवाल, रोहित गुप्ता, सौरभ कुमार साहू, राजन साहू, विकास गुप्ता, राहुल कुमार, शम्भू कुमार, रितेश कुमार, अमन कुमार, सुभम प्रसाद, प्रशांत पांडेय, आलोक सिंह, प्रसाद प्रभारी प्रियांशु कुमार, पंडाल प्रभारी संचित सिंह, संगीता देवी, अभिषेक कुमार, रजनीश कुमार मिंकू, अनीस पासवान, किशोर जायसवाल, जगलाल प्रसाद, मिथुन जायसवाल, मनीष कुमार साहू हिंदुस्तान, शिवम जायसवाल सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है