गुमला. गुमला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी व उपविकास आयुक्त डी महतो की संयुक्त अध्यक्षता में कृषि मेला सह कार्यशाला के बेहतर आयोजन को लेकर बैठक हुई. गुमला जिला अंतर्गत चैनपुर अनुमंडल के बरवे मैदान चैनपुर में दिनांक 24 व 25 अप्रैल को अनुमंडल स्तरीय दो दिवसीय कृषि मेला सह कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. मेले के बेहतर व सफल आयोजन के लिए उपायुक्त ने कृषि पदाधिकारी के सभी संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने हेतु निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि मेले में खेती के लिए उपयोग में लाये जाने वाले कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगायी जाये, जिससे किसानों को विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों के विषय में जानकारी मिल सके. उन्होंने कहा कि मेले में अन्य विभागों के भी स्टॉल लगाये जाये, जिससे मेले में आनेवाले किसान व आमजन अन्य विभागों द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों व योजनाओं की जानकारी ले सकें. उपविकास आयुक्त ने कहा कि चैनपुर, डुमरी व जैरागी के किसानों को कृषि के प्रति जागरूक करने के लिए मेले का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने इस हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक किसान इस मेले में शामिल हो और इस मेले का लाभ उनको मिले तथा कृषि के प्रति उनकी रुचि बढ़ें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है